पौधारोपण का पूरा करें लक्ष्य : डीएम

अरवल : जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने वृक्षारोपण समिति की बैठक जूम एप के जरिए मनरेगा के सभी पदाधिकारी के साथ किया। समीक्षा के दौरान अब तक पौधारोपण की स्थिति का जायजा लिया गया। उसके बाद जिला पदाधिकारी ने कहा कि नौ अगस्त तक जिले में दो लाख 51हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।जो हर हाल में पूरा करना है।उन्होंने कहा कि सभी मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी एक से नौ अगस्त तक अभियान चलाकर पौधारोपण करेंगे।ताकि निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जा सके। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत भी पौधारोपण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने उप विकास आयुक्त को कई निर्देश भी दिए हैं। उप विकास आयुक्त अपने देखरेख में पौधारोपण अभियान को सफल बनाएंगे। एवं लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेंगे। पौधारोपण में अगर जो भी मनरेगा के पदाधिकारी कोताही बरतेंगे उन पर कार्रवाई भी किया जाएगा। इस बैठक में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी के द्वारा कृषि टास्क फोर्स का समीक्षा बैठक किया गया बैठक में अब तक जिले में धान की रोपनी का भी समीक्षा किया गया साथ ही निर्देश दिया गया कि सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक हर हाल में पहुंचाएं इसके लिए कृषि विभाग किसानों से सीधा संवाद करें ।डीएम ने कृषि विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसान भी वृक्षारोपण तेजी से करें अपने निजी जमीन में भी किसान वृक्षारोपण कर सकते हैं । इसके लिए सरकार सुविधा प्रदान कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष जिला में लग सकें बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के अलावा कृषि विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

लॉकडाउन का उल्लंघन में दुकानदारों पर कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार