आइसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई का रखा जाएगा विशेष ख्याल

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : अब आइसोलेशन सेंटर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके तहत आइसोलेशन सेंटर की नियमित साफ-सफाई की जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने डीएम व सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में आइसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई एवं हाउसकीपिग के संबंध में कई बिदुओं पर निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत आइसोलेशन सेंटर की साफ सफाई का कार्य जिला स्तर पर पूर्व से निर्धारित आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा। साथ ही किसी कारण से आउटसोर्स एजेंसी द्वारा आइसोलेशन सेंटर की समुचित साफ-सफाई नहीं होने की स्थिति में सफाई कर्मी की व्यवस्था कर इस कार्य को करने को कहा गया है। सफाई कार्य में लगने वाले कर्मियों को मजदूरी का भुगतान बिहार श्रम संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित मानदंड एवं दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर किया जाएगा। विभागीय स्तर पर जारी निर्देश के अनुसार आइसोलेशन सेंटर की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करने के साथ ही इसे नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किए जाने को कहा गया है। साथ ही सफाई के दौरान कोरोना वायरस से बचाच के बिदु पर भी ध्यान देने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन सेंटर के साथ ही आसपास के इलाकों की भी स्वच्छता पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। ताकि वायरस के संक्रमण से आइसोलेशन सेंटर के आसपास के लोगों को भी बचाया जा सके।

बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 21 दिन में मिले 415 पॉजीटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार