विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे पब्लिकली धमकाया, सुसाइड के लिए किया मजबूर-चेतन भगत

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के मामले में एक और ट्विटर वॉर शुरू हो गया. लेखक चेतन भगत ने जब सुशांत की आखिरी रिलीज़ फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज को लेकर क्रिटिक्स को थोड़ा सेंसिबल होकर लिखने की नसीहत दी तो विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा से उनकी बहस हो गई. बहस के दौरान चेतन भगत ने विधू विनोद चोपड़ा पर आरोप लगाया कि उन्होंने 'थ्री इडियट' की रिलीज के वक्त उन्हें न सिर्फ धमकाया बल्कि आत्महत्या के लिए उकसाया भी. फिल्म चेतन भगत के नॉवेल 'फाइव प्वॉइन्ट समवन' पर बेस्ड थी.

चेतन भगत ने ट्वीट के जरिए लिखा था कि मीडिया को सही और संवेदनशील होकर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के बारे में लिखना चाहिए. फिल्म डिज़नी+हॉटस्टार पर इस शुक्रवार 24 जुलाई को रिलीज़ हो रही है.
चेतन ने ट्वीट में लिखा ये
चेतन भगत ने ट्वीट में लिखा कि सुशांत की अखिरी फिल्म इस हफ्ते रिलीज़ हो रही है. क्रिटिक्स ओवरस्मार्ट न बने, संवेदनशील होकर लिखे, खराब न लिखें, अपनी डर्टी ट्रिक्स न आजमाएं. आपने कई जिंदगियां बर्बाद की हैं, अब बस करिए. हम सब देख रहे हैं.
अनुपमा चोपड़ा ने दिया ये जवाब
चेतन के इस ट्वीट को फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा रीट्वीट करके लिखा कि 'हर बार जब आप सोचते हैं कि इंसान की सोच समझ का स्तर इससे ज्यादा नीचे नहीं गिरेगा, मगर अफसोस वो गिर जाता है'.
चेतन चुप नहीं रहे, ये तक कह डाला
इस रीट्वीट के बाद चेतन भगत ने जवाब दिया कि मैम आपके पति ने मुझे सबके सामने धमककाया, बिना शर्म के मेरा क्रेडिट ले लिया, मेरे पूछने पर भी मुझे क्रेडिट देने से मना कर दिया, और मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया तब आप सिर्फ तमाशा देख रही थीं. उस समय आपकी सोच का स्तर कहां था.
फिल्म 2009 में हुई थी रिलीज़
साल 2009 में रिलीज़ हुई 3 इडियट्स में आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन और करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में थे. फिल्म को बड़ी सफलता मिली औ उस साल सभी पुरस्कारों पर फिल्म ने कब्जा जमाया. जबकि चेतन भगत और उनकी किताब को आखिर में क्रेडिट दिया था.
मुझे कहानी में क्रेडिट दिया जा सकता था
लेखक इससे खुश नहीं थे, उन्होंने 2010 में एक इंटरव्यू में कहा था कि यह ठीक है कि उन्होंने मुझे रोलिंग क्रेडिट दिया. लेकिन वो मुझे कहानी के लिए क्रेडिट कैसे नहीं दे सकते थे, ये मिली किताब पर आधारित थी. उन्हें मुझे इसका क्रेडिट देना होगा. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कहा कि भगत को उनके क्रांट्रेक्ट के मुताबिक सही क्रेडिट दिया गया.

अन्य समाचार