Taapsee Vs Kangana: कंगना के साथ चल रही ट्विटर वॉर में तापसी पन्नू की शांति घोषणा, जानें- क्या कहा

कंगना रनोट और तापसी पन्नू के बीच पिछले दो दिनों से ट्विटर पर एक किस्म की वॉर चल रही है। दोनों एक दूसरे पर एक के बाद एक बयानी हमलें कर रही हैं। हालांकि, अब इस जंग में युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है। यह घोषणा तापसी पन्नू की ओर से आई है। उन्होंने ट्विटर पर ही इस बात की जानकारी दी है कि वह अब इस से बहस से खुद को बाहर कर रही हैं। 

तापसी ने अपने ऑफ़िशियल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कंगना आउटसाइडर के मुद्दे पर इंडिया टुडे एक इवेंट में बोल रही हैं। वीडियो के पहले हिस्से में वह महेश भट्ट को शुक्रिया कहती हैं। वहीं, दूसरे हिस्से में आउटसाइडर के मुद्दे पर कहती हैं कि एक बार आपकी फ़िल्म रिलीज़ हो जाए, तो इससे फ़र्क नहीं पड़ता है कि आप कहां से आए हैं। इसके बाद दर्शक तय करते हैं।'
इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'अरे! तो अब फाइनल क्या है? मैटर करता है कि आप इनसाइडर हैं या नहीं। यार, ये सब कुछ बहुत कन्फूजिंग होता जा रहा है। मैं साइन आउट करने जा रही हूं कि इससे पहले मैं भूल जाऊं कि मेरा स्टैंड क्या है।' एक अन्य ट्वीट में तापसी ने लिखा, ' ओह! सारा कसूर ये कोटा सिस्टम का है। चलो इसे समझना आसान था। यह सॉल्व हो गया। सब कुछ सही है हमारे क्षेत्र में या उनके क्षेत्र में, मतलब जिसकी भी आप समझ जाओ यार।'
Arre !!???? Toh ab final kya hai ? Matter karta hai to be from the ‘inside’ or no. Yaar yeh sab kuch bohot confusing hota jaa raha hai ? I’m gonna sign out of this before I forget ki mera stand kya hai ? https://t.co/DcNNbVJH3d


Ooooooooh. Saara kasoor yeh quota system ka hai! Chalo this was simple to understand . Ho gaya solve. Simple. All good now in our ‘territory’ or their ‘territory’ matlab jiski bhi hai aap samajh jao yaar. https://t.co/hPiOixDWi5

आखिरी ट्वीट में तापसी पन्नू ने सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता की कुछ लाइन्स साझा की। उन्होने लिखा, 'बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी,खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी। मैं अपना केस यही समाप्त करती हूं।' इस कविता के साथ वह कंगना पर तंस कसती नज़र आ रही हैं।
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी। I rest my case here ??

अन्य समाचार