केबीसी में बबिता ताड़े से 7 करोड़ के लिए पूछा गया था ये सवाल, क्या आप दे सकते है इसका सही जवाब

कौन बनेगा करोड़पति (संक्षेप में कौबक या केबीसी) भारत का एक रियालिटी/गेम शो है। इसमें कोई व्यक्ति अधिकतम निर्धारित करोड़ रूपये जीत सकता है। इसका पहला प्रसारण सन् 2000 में हुआ था। भारत के फिल्मोद्योग के महानायक अमिताभ बच्चन इसके सूत्रधार (होस्ट) हैं। टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में हाल ही में बिहार के एक कंटेस्टेंट सनोज राज ने 1 करोड़ रुपए जीते थे. वही अब अमरावती महाराष्ट्र की रहने वाली बबिता ताड़े ने भी केबीसी में खेलकर 1 करोड़ की भारी भरकम धनराशि जीती है. आपको बता दे कि बबिता ताड़े का केबीसी तक पहुँचने का सफ़र काफी संघर्षो भरा रहा है. वो 1500 रुपए महीने की तनख्वाह पर एक स्कूल में मिड डे मील का खाना बनाती है. ऐसी महिला का केबीसी में 1 करोड़ जीतना काफी बड़ी बात है.अब हम उस सवाल की बात करते है जो बबिता ताड़े से 7 करोड़ रुपए के लिए पूछा गया था. 7 करोड़ के लिए पूछा गया सवाल ये था कि इनमें से किस राज्य के सबसे ज्यादा राज्यपाल आगे जाकर भारत के राष्ट्रपति बने. जिसके ऑप्शन में राजस्थान, बिहार, पंजाब, आंध्रप्रदेश थे. बबिता ताड़े को इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था. इसलिए उन्होंने शो से क्विट कर लिया. अगर आप इस सवाल का सही जवाब जानते है तो कमेंट करके जवाब जरुर दे.

अन्य समाचार