BlackRock एंड्रॉयड मैलवेयर की हुई पहचान, 337 एप्स के जरिए चोरी कर रहा था बैंकिंग डाटा और दूसरी featur।

गैजेट डैस्क: अब एक ऐसे एंड्रॉयड मैलवेयर की पहचान हुई है जो जीमेल, अमेजन, नेटफ्लिक्स और उबर जैसी एप्स के जरिए आपके बैंक खाते से जुड़ी जानकारी चोरी कर रहा था। इस मैलवेयर ने कुल 337 एंड्रॉयड एप्स को अब तक शिकार बनाया है। की रिपोर्ट के मुताबिक इस एंड्रॉयड मैलवेयर का नाम BlackRock है जिसके बारे में सबसे पहले मोबाइल सिक्योरिटी फर्म ThreatFabric ने जानकारी दी है।

किस तरह चोरी करता है BlackRock यूजर्स का डाटा
BlackRock मैलवेयर strain Xerxes के सोर्स कोड पर आधारित है यानी यह मैलवेयर किसी एप्प में लॉगिन करने के दौरान ही डाटा चोरी करता है। आसान शब्दों में बताएं तो जैसे आप अपने फोन में मौदूद किसी बैंकिंग एप्प में पासवर्ड या यूजर आईडी डालकर लॉगिन करते हैं तो यह मैलवेयर उसे रिकॉर्ड करता है। यह मैलवेयर जिस टेक्निक से डाटा चोरी करता था उसे overlays कहा जाता है।
आपके फोन में इतना कुछ कर सकता है यह मालवेयर

अन्य समाचार