ICC Test Ranking में टॉप-5 से बाहर हुए PAK के बाबर आजम, कायम है कोहली का करिश्मा

इंग्लैंड (England) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज (Test Series) ने क्रिकेट (Cricket) को एक बार फिर से जिंदा कर दिया है. खिलाड़ियों के बीच लगी होड़ अब फिर से शुरू हो गई है. इसमें अब आईसीसी ने भी ताजा रैंकिंग जारी कर मुकाबला का रोमांच बढ़ा दिया है. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. इसमें पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का जलवा कायम है.

बाबर पर भारी पड़े स्टोक्स
पाकिस्तान के सीमित ओवर कप्तान बाबर आजम इस वक्त उनकी टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज माने जाते हैं. पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में है और सभी की निगाहें बाबर पर टिकी हुई हैं. लेकिन मुकाबला शुरु होने से पहले ही बाबर आजम पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भारी पड़ गए हैं. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बाबर आजम को नुकसान हुआ है. बाबर के ये नुकसान बेन स्टोक्स को हुए फयदे की वजह से उठाना पड़ा है.

बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने पहली पारी में 176 रन बनाए थे. और दूसरी पारी में नाबाद 78 रन जोड़े थे. इसके बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में बेन स्टेक्स 827 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ नंबर चार पर पहुंच गए है. इसके साथ ही बेन स्टोक्स टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. जबकि केन विलियमसन 812 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. और बाबर आजम टॉप-5 से बाहर 800 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं.
नंबर दो पर बरकरार हैं कोहली
पिछले काफी वक्त से पाकिस्तान में बाबर आजम की तुलना विराट कोहली की जा रही है. लेकिन आईसीसी रैंकिंग बता रही है कि बाबर विराट के नजदीक भी नहीं है. विराट कोहली ने पिछले चार महीने से क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन फिर भी आईसीसी रैंकिंग में कोहली का करिश्मा कायम है. विराट 886 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर पर दो पर हैं.

पहले नंबर पर 911 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं. विराट और स्मिथ के बीच सिर्फ 25 रेटिग प्वाइंट्स का अंतर है. उसके बाद विराट टेस्ट के बादशाह की कुर्सी पर फिर बैठ जाएंगे. लेकिन बाबर विराट से पूरे 86 रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं. ऐसे में दोनों की तुलना करना कितना वाजिब है, ये समझ से परे है.
बाबर आजम के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका होगा कि फिर से वो टॉप-5 में अपनी जगह हासिल करें. लेकिन विराट को टेस्ट की बादशाहत हासिल करने के लिए अभी काफी इंतजार करना होगा. क्योंकि कोरोना काल में भारत अभी क्रिकेट नहीं खेल रहा है. ऐसे में साल के आखिर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट टेस्ट में बेस्ट का तमगा एक बार फिर हासिल कर सकते हैं.

अन्य समाचार