बड़ी खबर LIVE: पत्रकार हत्या पर प्रियंका बोलीं- यूपी में बढ़ा जंगलराज, शिकायत के बाद लोगों को सताता है बदमाशों का डर

यूपी में बकरीद को लेकर योगी सरकार की जारी की गाइडलाइंस, जानें किस चीच पर लगी रोक

मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों मे से एक ईद उल अजहा यानी बकरीद को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जानवरों की कुर्बानी के लिए गाइडलाइंस जारी की है। इन निर्देशों के मुताबिक, किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न की जा सकती है।
यूपी: बाराबंगी में 16 साल की लड़की ने इमारत से कूदकर की खदुकुशी
यूपी के बाराबंगी के एसपी ने कहा, "16 वर्षीय लड़की ने 4 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पत्र में यूपी के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।
यूपी: बाराबंगी में 16 साल की लड़की ने इमारत से कूदकर की खदुकुशी
यूपी के बाराबंगी के एसपी ने कहा, "16 वर्षीय लड़की ने 4 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रथमद्रष्टया पता चला है कि लड़की अपने मामा के यहां गई थी उसका प्रेमप्रसंग एक स्थानीय लड़के से था जिससे कल कुछ कहासुनी हुई, जिससे उसने आवेश में आकर ऐसा कदम उठाया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।"
16वर्षीय लड़की ने 4 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रथमद्रष्टया पता चला है कि लड़की अपने मामा के यहां गई थी उसका प्रेमप्रसंग एक स्थानीय लड़के से था जिससे कल कुछ कहासुनी हुई जिससे उसने आवेश में आकर ऐसा कदम उठाया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है:SP,बाराबंकी #UP pic.twitter.com/TxK9xZMMTs
कश्मीर डिवीजन के सभी रेड जिलों में आज शाम से 27 जुलाई की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान
कश्मीर डिवीजन के सभी रेड जिलों (बांदीपोरा को छोड़कर) में आज शाम से लेकर 27 जुलाई की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। कृषि/बागवानी और निर्माण गतिविधियां जारी रहेंगी।
यूपी में जंगलराज इतना बढ़ गया है कि शिकायत के बाद आमजन को बदमाशों का डर सताता है: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार श्री विक्रम जोशी जी को बेटी के सामने गोली मारी गयी थी। आज उनकी मृत्यु हो गई। यूपी में जंगलराज इस कदर बढ़ गया है कि शिकायत करने के बाद आमजन को बदमाशों का डर सताता है। बीजेपी सरकार अपराध के मुद्दे पर पिछली सरकारों की तरह ही फेल है।"
अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार श्री विक्रम जोशी जी को बेटी के सामने गोली मारी गयी थी। आज उनकी मृत्यु हो गई। यूपी में जंगलराज इस कदर बढ़ गया है कि शिकायत करने के बाद आमजन को बदमाशों का डर सताता है। भाजपा सरकार अपराध के मुद्दे पिछली सरकारों की तरह ही फेल है।
केरल सोना तस्करी केस में एक और आरोपी गिरफ्तार
केरल में सोने की तस्करी का मामला में एक और आरोपी हमजत अब्दु सलाम को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उसने सोना खरीदने के लिए पैसा खर्च किया था जो तस्करी कर लाया गया था। उसे आज कोच्चि में आर्थिक अपराध न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।
बिहार: दरभंगा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किया दौरा
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के दरभंगा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को भोजन बांटे। उन्होंने कहा, "पूरे गांव में पानी भरा है लेकिन नीतीश जी ने आपदा के नाम पर यहां कोई काम नहीं किया है। चाहे कोरोना हो, कानून व्यवस्था या बाढ़ हो, राज्य की स्थिति बदतर हो गई है।"
Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav visits flood affected areas in Darbhanga & distributes food among people. He says, "CM Nitish Kumar has become invisible. Situation has become worse in the state whether it is #COVID19, law & order or floods. I will visit Madhopur, after this." pic.twitter.com/PhZGJkYFLy
दिल्ली में भारी बारिश के बाद लाजपत नगर में जलभराव
# दिल्ली: बारिश के बाद लाजपत नगर में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/QdZsBcnFVi
दिल्ली: तेज बारिश और जलजमाव की वजह से मिंटो रोड अंडरपास बंद
दिल्ली में हो रही तेज बारिश के चलते मिंटो ब्रिज के नीचे की सड़क को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
Delhi: Road under the Minto Bridge closed for commuters due to waterlogging, following heavy rainfall in the national capital region. Delhi Traffic Police have also issued an advisory requesting people to use alternate route. pic.twitter.com/FQDmRgXJr2
लखनऊ में लोकभवन के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत, बेटी का इलाज जारी
लखनऊ में लोकभवन के सामने शुक्रवार शाम को आत्मदाह करने वाली अमेठी की महिला की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं महिला की बेटी का इलाज जारी है।
हिमाचल प्रदेश में कुल 1681 कोरोना केस हैं
The total number of COVID19 positive cases in Himachal Pradesh is now 1681 including 577 active cases, 1077 recovered cases and 10 deaths: State Health Department pic.twitter.com/nmxT4Lr3Mv
अलास्का में 7.4 तीव्रता के भूकंप के भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी
Tsunami warning issued as 7.4 earthquake hits off Alaska: National Oceanic and Atmospheric Administration. #UnitedStates pic.twitter.com/B2WHXH08g9
समाजवादी पार्टी पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी
समाजवादी पार्टी ने कहा कि वह पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी। सरकार 25 लाख रुपये दे। साथ ही बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम भी हो।
दिल्ली: जलभराव की वजह से मिंटो रोड अंडरपास पर ट्रैफिक प्रभावित
Traffic is affected under Minto Bridge due to waterlogging. Motorists are advised to use alternate route: Delhi Traffic Police pic.twitter.com/TxSZ8eoGVj
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश
Several parts of Delhi receive heavy rainfall; visuals from Vijay Chowk pic.twitter.com/bgin8njXhn
हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश
Haryana: Gurugram receives heavy rainfall pic.twitter.com/VQ2DsxA5Ne
असम में बाढ़ से अब तक 87 लोगों की मौत, 30 जिलों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
असम में अब तक बाढ़ से 30 जिलों में 87 लोगों की मौत हुई है और 55,59,797 लोग प्रभावित हुए। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है।
87 people dead and 55,59,797 affected across 30 districts due to floods in the state, as of now: Assam State Disaster Management Authority (ASDMA) pic.twitter.com/KyfZBFhKUl
महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 205 नए केस आए सामने
महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 205 नए मामले सामने आए हैं। पुणे में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,621 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,442 है।
205 new #COVID19 positive cases reported in the last 24 hours in Pune district. Total positive cases stand at 56,621 and the death toll is at 1,442: Dr Bhagawan Pawar, District Health Officer, Pune. #Maharashtra
गाजियाबाद: पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि की राज्य सरकार ने घोषणा की
गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर कहा, "मुख्यमंत्री द्वारा परिवार को तात्कालिक प्रभाव से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है। उनकी पत्नी के लिए योग्यता के अनुसार, नौकरी की व्यवस्था की जाएगी और उनके बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा।"
जम्मू-कश्मीर: रजौरी में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने का पर्दाफाश किया, हथियार और गोलाबारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 38 राष्ट्रीय राइफल्स ने राजौरी के थानामंडी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। 1 पीका बंदूक, 1 चीनी पिस्तौल, 168 पीका राउंडस, 47 एके राउंडस और 2 UBGL ग्रेनेड समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
J&K Police & Army's 38 Rashtriya Rifles in Rajouri have busted a terrorist hideout during a cordon and search operation in Thanamandi area; arms and ammunition including 1 Pika gun, 1 Chinese Pistol, 168 Pika rounds, 47 AK rounds & 2 UBGL grenades recovered. pic.twitter.com/u5fN4QjxK9
पुडुचेरी में कोरोना के कुल 2300 केस हैं
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना मामलों की कुल संख्या 2300 हो गई है, जिसमें 900 सक्रिय मामले, 1369 डिस्चार्ज और 31 मौतें शामिल हैं।
The total number of positive #COVID19 cases in the union territory rises to 2300, including 900 active cases, 1369 discharged and 31 deaths: Government of Puducherry pic.twitter.com/OvbQiACZgT
ओडिशा में 24 घंटे में कोरोना के 1078 नए केस आए सामने
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,078 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,835 है, जिसमें 6,387 सक्रिय मामले और 13,309 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं।
1078 new COVID19 cases reported in Odisha in the last 24 hours, taking the total number of positive cases in the state to 19,835 including 6387 active cases and 13,309 recovered: State Health Department
राजस्थान में कोरोना के 226 नए मामले आए सामने
राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 226 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,599 है जिसमें 8,129 सक्रिय मामले, 22,889 ठीक हो चुके मामले और 581 मौतें शामिल हैं।
226 new COVID19 positive cases reported in the state today till 1030 hours. The total number of positive cases in the state is now 31,599 including 8129 active cases, 22,889 recovered and 581 deaths: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/Wq1OreyxdB
नागालैंड में कोरोना के 57 नए केस आए सामने
Out of 513 samples tested, 57 positive cases of COVID-19 have been confirmed - 23 in Dimapur, 18 in Kohima, 7 in Zunheboto, 5 in Peren & 2 each in Mon & Mokokchung: S Pangnyu Phom, Minister for Health & Family Welfare, Nagaland.
गाजियाबाद: पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार
9 people have been arrested including two main accussed,Ravi and Chotu. An illegal weapon was also seized from their possession: Kalanidhi Naithani, Senior Superintendent of Police, Ghaziabad on journalist Vikram Joshi murder case pic.twitter.com/rA29TNgzpf
प्रयागराज में महिलाएं हाथों से बना रही हैं राखी
प्रयागराज में महिलाओं के एक समूह ने कमाई करने के लिए अपने हाथों से राखी बनाना शुरू किया। एक महिला ने बताया, "लॉकडाउन में हम सभी अपने घर में बैठे हुए थे हमने सोचा राखी क्यों न बनाई जाए। इसी बहाने कुछ कमाई हो जाएगी। राखी बनाकर हम चीन को मात देना चाहते हैं, इससे हम आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं।"
गाजियाबाद: पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के विरोध में पत्रकारों का एक समुह धरने पर बैठा
Ghaziabad: A group of journalists hold protest against the murder of Journalist Vikram Joshi. Vikram Joshi passed away today. He was shot at in Vijay Nagar area on 20th July by unknown persons. 10 people have been arrested in the case so far. pic.twitter.com/TZjjiMqv00
पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर राहुल गांधी बोले- वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज
गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिय दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।"
अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना।वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।
देश में 21 जुलाई तक कोरोना के 1,47,24, 546 सैंपल टेस्ट किए गए
Total number of samples tested up to 21st July is 1,47,24, 546 including 3,43,243 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR)#COVID19 pic.twitter.com/jGWJlCMc5F
देश में 24 घंटे में कोरोना के 37724 नए केस आए सामने, 648 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,724 नए केस सामने आए हैं और 648 लोगों की मौत हो गई है।
Spike of 37,724 cases and 648 deaths reported in India in the last 24 hours. Total #COVID19 positive cases stand at 11,92,915 including 411133 active cases, 7,53,050 cured/discharged/migrated and 28,732 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/U1M6Wdqqyw
गैंगस्टर विकास दुबे की मां ने फरार बेटे से सरेंडर करने की अपील, कहा- हाजिर नहीं हुए तो पुलिस मार देगी
गैंगस्टर विकास दुबे की मां ने अपने फरार दूसरे बेटे दीप प्रकाश से कहा कि तुम सरेंडर कर दो वरना पुलिस तुमको और तुम्हारे परिवार को मार देगी। तुम्हें पुलिस की सुरक्षा मिलेगी, तुमने कुछ भी नहीं किया है। अपने भाई विकास दुबे के साथ अपने रिश्ते की वजह से छिपो मत।
Deep Prakash please come forward & surrender, else police will kill you & your family. You will get safety of police, you have done nothing, don't hide because of your relation with your brother Vikas Dubey: Sarla Devi, mother of Deep Prakash Dubey & Vikas Dubey #KanpurEncounter pic.twitter.com/hOFPhpuEUZ
गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी का शव लेने से परिजनों का इनकार, बोले- पहले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करे पुलिस
गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में गोली लगने से घायल पत्रकार विक्रम जोशी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। विक्रम जोशी को विजय नगर इलाके में बदमाशों ने गोली मारी थी। विक्रम जोशी पर हमला भांज से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर बदमाशों ने किया था। उधर, उनके परिजनों ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा जाता वे शव नहीं लेंगे।
Journalist Vikram Joshi's death case: UP Police releases list of 10 persons; of which 3 are accused and arrested, while 6 have been detained & one is absconding. pic.twitter.com/dh4DXhFhnH
गाजियाबाद: पत्रकार विक्रम जोशी के भांजे ने कहा- हम इंसाफ चाहते हैं
गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी के भांजा ने कहा, "कमल-उद-दीन के बेटे सहित कुछ लड़के मेरी बहन को बहुत कमेंट करते थे। जिस दिन घटना घटी उस दिन मेरी बहन का जन्मदिन था। मेरे मामा उसे लेकर घर जा रहे थे। तभी कमल-उद-दीन के बेटे ने मेरे मामा के सिर पर रॉड मारी और फिर गोली मारी। हम इंसाफ चाहते हैं।"
Some boys including Kamal-ud-Din's son used to eve-tease my sister. It was her b'day when incident occured. My uncle was coming home with her when Kamal-ud-Din's son attacked him&shot him. We'll not accept my uncle's body till main accused is caught: Journalist Vikram's nephew pic.twitter.com/IdDhXC9qnt
बिहार: मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में आज बारिश हुई
बिहार: मुजफ्फरपुर के कई हिस्सों में आज बारिश हुई। pic.twitter.com/T6zD42BCjl
अमेरिका के शिकागो में एक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग, 11 लोग घायल
अमेरिका के शिकागो में मंगलवार शाम एक कार्यक्रम के दौरान एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में कम से कम 11 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में शिकागो पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
At least 11 people hospitalized after shooting in Chicago's Gresham neighbourhood: US Media
मेक्सिको में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 40 हजार के पार
#Coronavirus death toll in Mexico passes 40,000: AFP news agency
गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, बदमाशों ने मारी थी गोली
गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। बीते सोमवार रात विक्रम जोशी को बदमाशों ने गोली मारी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद यूपी में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए थे।
Journalist shot in UP's Ghaziabad passes awayRead @ANI Story| https://t.co/tTgWPsktT7 pic.twitter.com/nIymmYgwbL
Ghaziabad: Journalist Vikram Joshi passed away today. He was shot at in Vijay Nagar area on 20th July by unknown persons. Nine people have been arrested in the case so far. pic.twitter.com/GRKxogXDam

अन्य समाचार