राजद का आरोप, कोरोना व जलजमाव से लडाई में नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह विफल

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिला राजद अध्यक्ष रमेश गुप्ता एवं प्रधान महासचिव निरंजन राय ने संयुक्त रूप से कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण हो या फिर जलजमाव, नीतीश सरकार लड़ाई में विफल रही है। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सरकार न जांच की सुविधा उपलब्ध करा रही है और न ही संक्रमित लोगों को सही से इलाज हो पा रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से नाकारा साबित हो रही है। वहीं जलजमाव एवं बाढ़ से लोग तबाह हैं पर इसका समाधान सरकार के पास नहीं। उन्होंने उक्त बातें पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहीं। कहा कि शहरवासियों को सिर्फ स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया गया लेकिन शहर को स्मार्ट बनाने का काम नहीं हुआ। जलजमाव की समस्या सालों से है लेकिन इससे निजात के उपाए नहीं किए गए।

जांच रिपोर्ट आने में 15 से 20 दिन लग रहे
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में बहुत कम कोरोना जांच किए जा रहे हैं और जो जांच हो रहे हैं उनकी जांच रिपोर्ट आने में लगभग 15 से 20 दिन लग रहे हैं। ऐसे में पॉजिटिव लोग अन्य लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। एक तरफ लॉकडाउन है और दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर के तथाकथित स्मार्ट सिटी में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वर्षा और नालों की दूषित पानी से इतना जलजमाव हो गया है कि लोगों के दुकानों में पानी घुसने से उन्हें लाखों की क्षति का सामना करना पड़ रहा है। एक तो पहले से ही रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न है। दूसरी तरफ शहर के कितने लोगों के घरों में भी पानी घुस जाने के कारण जीना मुहाल हो गया है। इस दौरान पार्टी के जिला प्रवक्ता वसीम अहमद मुन्ना मौजूद रहे।

अन्य समाचार