चीन से विवाद के बीच भारत खरीदने जा रहा सबसे घातक विमान, दुश्मन के छुड़ाएगा छक्के!

भारत (India) और चीन (China) के बीच लगातार तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इसी बीच भारत (India), अमेरिका (America) से 4 घातक P-81 बोइंग (boeing) खरीदने जा रहा है।


New Delhi.भारत (India) और चीन (China) के बीच लगातार तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इसी बीच भारत (India), अमेरिका (America) से 4 घातक P-81 बोइंग (boeing) खरीदने जा रहा है। बता दें ​कि पूर्वी लद्दाख (Laddakh) की गलवान घाटी में बीते दिनों हुई हिंसा हुई थी, जिसमें दोनों देशों के सैनिक मारे गए थे। इसके बाद से ही तनाव बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक, हिन्द महासागर (Indian Ocean) में भारतीय नौसेना (Indian Navy) को और ज्यादा ताकतवर बनाने की कोशिश जारी है। नौसेना में अगले साल अमेरिका से मिलने वाले चार P-8 आई मल्टीमिशन (multi-mission) शामिल होने जा रहे हैं। वहीं, भारत 6 और बोइंग (boeing) खरीदने जा रहा है। हालांकि 2021 के अंत तक ही इसकी सही जानकारी (information) मिल सकेगी।

इस विमान को विशेष रूप से समुद्र पर नज़र रखने के लिए ही डिजाइन (design) किया गया है। ये विमान हार्पून ब्लॉक II (Harpoon block) और हल्के टारपीडो, टोही क्राफ्ट 129 सोनोबॉय को आसानी से ले जा सकता है। इस विमान की खास बात यह है कि ये एक घातक पनडुब्बी (Submarine) में बदल जाता है, जो एंटी-शिप मिसाइल (anti-ship Missile) भी लॉन्च (launch) कर सकता है। इसके साथ ही इसे एक टोही विमान (Reconnaissance plane) की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 
यह विमान 789 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है। वहीं, इसकी रेंज 2200 किलोमीटर तक है। सूत्रों के मुताबिक, चीन से बिगड़े हालात से पहले ही रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defense acquisition council) ने नवंबर 2019 में छह P-81 को खरीदने की मंजूरी दी थी।

अन्य समाचार