शाओमी का Redmi Note 10 स्मार्टफोन ऑनलाइन हुआ स्पॉट, जल्द हो सकता है लॉन्च

सार

विस्तार
टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में रेडमी नोट 9 को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन रेडमी नोट 10 को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो चुकी हैं। वहीं, अब इस स्मार्टफोन को वीबो बेंचमार्क साइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कई फीचर्स की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रेडमी नोट 10 की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है।
Redmi Note 10 की कीमतरेडमी नोट 10 स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा था।Redmi Note 9 की स्पेसिफिकेशनशाओमी रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।Redmi Note 9 का कैमराकैमरे की बात करें तो यूजर्स को रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।Redmi Note 9 की कनेक्टिविटी और बैटरीकंपनी ने रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में 5,020 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

अन्य समाचार