आ रहा नोकिया का ऐंड्रॉयड टीवी बॉक्स, जानें डीटेल

नोकिया (Nokia) अब भारत में टेलिविजन से जुड़ा एक नया प्रॉडक्ट लाने की तैयारी में है। नोकियापावरयूजर की रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया यह प्रॉडक्ट अपने ब्रैंड लाइसेंसी फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर लाएगी। यह प्रॉडक्ट नोकिया का ऐंड्रॉयड टीवी बॉक्स होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया अपना ऐंड्रॉयड टीवी बॉक्स अगस्त में भारत में लॉन्च करेगी। पिछले महीने ही इंडियन मार्केट में 43 इंच वाला नोकिया का स्मार्ट टीवी आया है। यह मॉडल बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और जेबीएल ऑडियो के साथ आया है।नोकिया टीवी बॉक्स में गूगल असिस्टेंट सपॉर्टनोकियापावरयूजर की रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया ऐंड्रॉयड TV बॉक्स, ऐंड्रॉयड 9.0 से पावर्ड होगा। यह टीवी बॉक्स 1080p रेजॉलूशन का आउटपुट ऑफर करेगा। स्क्रीन्स को टेलिविजन में कॉस्ट करने के लिए यह क्रोमकास्ट सपॉर्ट देगा। वॉइस कंट्रोल्ड रिमोट फीचर के लिए नोकिया के ऐंड्रॉयड टीवी बॉक्स में गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट मिलेगा। हालांकि, अभी इस ऐंड्रॉयड टीवी बॉक्स के बारे में नोकिया ने ऑफिशल घोषणा नहीं की है। फ्लिपकार्ट जल्द ही इस नए नोकिया ऐंड्रॉयड टीवी बॉक्स को टीज करना शुरू कर सकता है। मार्केट में इनसे होगी टक्करनोकिया के ऐंड्रॉयड टीवी बॉक्स के जो फीचर्स अभी तक सामने आए हैं, वो दूसरे स्ट्रीमिंग प्रॉडक्ट्स से काफी मिलते-जुलते हैं। फिलहाल, मार्केट में ऐमजॉन की फायर टीवी स्टिक्स और गूगल क्रोमकास्ट है। एयरटेल ने पिछले साल अपना Xstream ऐंड्रॉयड बॉक्स लॉन्च किया था, जो कि स्ट्रीमिंग सर्विसेज और DTH चैनल्स भी ऑफर करता है। शाओमी ने भी हाल में अपना Mi Box 4K लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3,499 रुपये है। Mi Box 4K ऐंड्रॉयड 9.0 पर चलता है। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और 4K कंटेंट, HDR 10 के लिए सपॉर्ट दिया गया है।नोकिया ने लॉन्च किए हैं दो स्मार्ट टीवीनोकिया ने इंडियन मार्केट में अभी अपने 2 स्मार्ट टेलिविजन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 55 इंच वाला नोकिया स्मार्ट टेलिविजन लॉन्च किया था। इसकी कीमत 41,999 रुपये है। यह स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड 9.0 TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। सुपीरियर साउंड क्वॉलिटी के लिए इसमें JBL ऑडियो टेक्नॉलजी दी गई है। साथ ही, इसमें 24 वॉट मल्टीपल स्पीकर्स दिए गए हैं। टेलिविजन में क्वॉड कोर प्रोसेसर और 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। वहीं, नोकिया ने 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी 31,999 रुपये के प्राइस पर लॉन्च किया था।

अन्य समाचार