पातेपुर में नून नदी में डूबी महिला का शव 28 घंटे बाद बरामद

पातेपुर । पातेपुर थाना क्षेत्र के सुक्की गांव में नून नदी में डूबी महिला का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया। महिला के डूबने के करीब 28 घंटे बाद स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर महिला का शव बरामद किया। बरामद शव को पातेपुर थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। वहीं महिला की डूबने से हुई मौत को लेकर परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

बताते चलें कि थाना क्षेत्र के सुक्की गांव में मंगलवार की सुबह सुक्की गांव निवासी दिलीप झा की पत्नी नेहा झा की नून नदी में डूब गई थीं। यह हादसा तब हुआ था जब नेहा पूजा के लिए जल लेने नदी किनारे गई थीं। जल लेने के दौरान पैर फिसलने से नून नदी के तेज धार में महिला बह गई थी। स्थानीय गोताखोरों के काफी खोजबीन करने के बाद भी महिला का शव बरामद नहीं होने पर पातेपुर अंचल अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया था। मंगलवार की देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम नदी में काफी देर तक खोजबीन की थी, परंतु अंधेरा हो जाने के कारण सर्च अभियान को रोक दिया गया था। पुन: बुधवार की सुबह से ही स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से शव का खोजबीन शुरू कर दी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर शव को नदी से बाहर निकाला जा सका। शव के नदी से बाहर निकलते ही मौके पर मौजूद सीओ चंद्रशेखर सिंह एवं थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार