आइसोलेशन सेंटर से पैदल ही पहुंचे घर

शेखपुरा। शेखपुरा नगर के जखराज स्थान में बने आइसोलेशन सेंटर से बुधवार को 36 लोगों को विदाई दी गई। लोगों को घर पहुंचाने की व्यवस्था नहीं होने से कई लोग पैदल ही घर के लिए निकल गए। कुछ लोग बाइक और साइकिल घर से मंगा कर अपने घर के लिए रवाना हुए। ऐसे ही शेखपुरा के घाट कुसुंबा के बेलौनी निवासी स्वस्थ्य हुआ एक व्यक्ति 15 किलोमीटर दूर पैदल घर के लिए निकला। इसी तरह केथवां गांव के भरत कुमार भी घर जाने की कोई व्यवस्था नहीं होने से 8 किलोमीटर दूर पैदल ही घर के लिए निकल गया। भरत ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर से छोड़े जाने के बाद किसी तरह के वाहन की सुविधा नहीं होने की बात कही गई। अस्पताल के प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने कहा कि एंबुलेंस के चालक हड़ताल पर हैं। हम लोग किसी प्रकार की कोई गाड़ी की सुविधा आपको नहीं दे सकेंगे। जैसे भी घर जाना हो, चले जाइए। इसलिए हम लोग पैदल घर के लिए निकल गए है।

इंदाय बन रहा कोरोना का हॉट स्पॉट यह भी पढ़ें
----
कोविड-19 के पॉजिटिव ने स्टोर रूम में बिताई रात
जासं, शेखपुरा: जैसे-जैसे कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है वैसे-वैसे अधिकारियों की लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। ऐसी ही एक घटना बरबीघा एसबीआई बैंक के दो गार्डों के साथ घटी। जयरामपुर थाना के उखदी तथा बरबीघा थाना के शेखपुरवा निवासी दोनों गार्ड जहां मंगलवार को सुबह से लेकर आठ बजे रात्रि तक भूखे प्यासे बैठे रहे वहीं आठ बजे रात्रि में एंबुलेंस के द्वारा शेखपुरा आइसोलेशन सेंटर ले जाया गया। वहां के प्रभारी के द्वारा छह बजे के बाद इंट्री नहीं होने की बात कह कर उसे लौटा दिया गया। किसी तरह आरजू-मिन्नत करने के बाद दोनों को आइसोलेशन सेंटर के पास ही एक स्टोर रूम में रखा गया। जहां दोनों गार्ड रात भर बैठ कर किसी तरह समय काटा। सुबह में दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार