रास्ता बनाने के लिए बलिया कंटनेमेंट जोन में बैरिकेडिग तोड़ी

बलिया (बेगूसराय) : बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड तीन से 15 में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बांस बल्ला लगाकर घेराबंदी की गई थी। परंतु, जानकारी मिली कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा बांस बल्ला खोल लिया गया है। इस मामले की जांच बुधवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई।

एसडीओ डॉ उत्तम कुमार के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बीडीओ विकास कुमार, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राय के द्वारा बैरिकेडिग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद नोडल पदाधिकारी सह बलिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मो. जफर इकबाल ने बताया कि कई जगह से स्थानीय लोगों के द्वारा चोरी से रास्ता खोलने के लिए बांस बल्ले उखाड़ कर फेंक दिया गया है। जिसे फिर से लगाने का निर्देश दिया गया है। लोगों को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई है। विगत पांच दिनों के अंदर स्थानीय लोगों के द्वारा दर्जन भर से अधिक स्थानों से धीरे-धीरे बैरिकेडिग उखाड़कर रास्ता खोला जा रहा था। जबकि कंटेनमेंट जोन को 28 दिनों के लिए सील किया गया है।
एक सप्ताह में कार्य को पूर्ण नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार