मोबाइल व अन्य सामानों की चोरी कर भागते व्यक्ति पुलिस के हवाले

अररिया। थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहागपुर में कैंप से बीते मंगलवार की अहले सुबह जल-नल योजना के तहत प्रयुक्त उपकरण सहित मोबाइल चुराकर ले जा रहे एक व्यक्ति को कर्मियों ने दबोचकर पलासी थाना पुलिस के हवाले किया। पुलिस के हवाले किया गया व्यक्ति भाष्कर मिश्र स्थानीय गांव का रहने वाला बताया गया है।

इस मामले में जल-नल योजना के तहत ओम साईं कंस्ट्रक्शन के अंदर पाइप लाइन का कार्य कर रहे बौंसी थाना क्षेत्र के गुणवंती गांव निवासी अजित कुमार राय ने पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि जल-नल योजना के तहत कार्य को लेकर वह अन्य मजदूरों के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहागपुर स्थित कैंप में रहता है। मंगलवार अहले सुबह करीब चार बजे खड़खड़ाने की आवाज पर जगा तो देखा कि एक व्यक्ति हाथ में बोरी लिये निकल रहा है। हल्ला करने पर जगे मजदूरों के सहयोग से उन्हें करीब पंद्रह हजार रुपये के सामान के साथ दबोचा गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में अररिया भेज दिया गया है।
एक वारंटी भेजा गया जेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार