पातेपुर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मिले कोरोना पॉजिटिव

पातेपुर। पातेपुर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों में दहशत व्याप्त हो गया है। पीएचसी के सभी चिकित्सक एवं कर्मी एहतियातन काफी सावधानी बरतने लगे हैं। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक के संपर्क में रहने वाले कर्मियों में दहशत का माहौलहै। पूरे स्वास्थ्य केंद्र को सेनिटाइज कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 17 जुलाई को पातेपुर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक एवं लैब टेक्निशियन की जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जिसमे जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लैब टेक्निशियन को होम आइसोलेट कराया गया था। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक का पुन: 20 जुलाई को रैपिड टेस्ट के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसमे कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी कर होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे स्वास्थ्य केंद्र को सेनिटाइज कराया गया है, साथ ही सावधानी बरती जा रही है।
पातेपुर में नून नदी में डूबी महिला का शव 28 घंटे बाद बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार