एक सप्ताह में कार्य को पूर्ण नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

वीरपुर (बेगूसराय) : बीडीओ अखिलेश कुमार ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत सचिव, प्रखंड में कार्यरत जेई एवं इससे संबंधित सभी कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में पंचायतवार जल नल योजना की अद्यतन जानकारी ली एवं मौजूद पदाधिकारियों व कर्मियों को फटकार लगाई।

उन्होंने कर्मियों को प्रखंड क्षेत्र के जिस भी वार्ड में जल नल योजना से संबंधित कार्य चल रहे हो, वहां कार्य अपूर्ण है तो संबंधित वार्ड सदस्य, वार्ड क्रियान्वयन समिति एक सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण कराएं और संबंधित लोगों से रिसीविग लें। ऐसा नहीं करने पर वैसे वार्ड सदस्य, वार्ड क्रियान्वयन समिति पर जल नल योजना में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पैसा वापस करने का नोटिस थमाएं और प्राथमिकी दर्ज कराएं। उन्होंने नल जल योजना से संबंधित प्रगति कार्य का प्रतिवेदन संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। कहा, ऐसा नहीं करने पर पंचायत सचिव पर भी कार्रवाई होगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार