दुकानें बंद कराने प्रशासन को उतरना पड़ा रोड पर

अरवल : कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन तत्पर दिख रहा है।•िालाधिकारी रविशंकर चौधरी खुद कंटेनमेंट •ाोन में जा कर विधि व्यवस्था का जाय•ा ले रहे हैं।वहीं वरीय पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए गए अरवल-- जहानाबाद रोड स्थित सांवली श्रृंगार स्टोर को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजेश कुमार पांडेय एवं प्रबंधक पंकज कुमार द्वारा सील कर दिया गया।•िाला प्रशासन के साथ मिल कर नगर परिषद भी लॉकडाउन को सफल बनाने में लगी हुई है।जिसका असर •िाले में व्यापक रूप से दिख रहा है।आम लोगों लॉकडाउन का पालन करते हुए बेहतर नागरिक होने का परिचय दे रहे हैं।राशन,दूध,फल एवं सब्जियों की खरीददारी के लिए घरों से बाहर निकलने के दौरान मास्क लगाये हुए शारीरिक दुरी का ख्याल रख रहे हैं।हालांकि कई लोग अब भी बिना मास्क लगाये सड़कों पर निकल रहे हैं।यह स्थिति ़खास कर सब्जी मंडी में दिख रही है।ज्यादातर लोग बिना मास्क के शारीरिक दुरी का उल्लंघन करते हुए सब्जी की खरीददारी कर रहे हैं। सड़कों पर केवल मालवाहक एवं निजी वाहनों का ही परिचालन हो रहा है।सड़कों पर वाहनों की संख्या बहुत ही कम गयी है।सड़कों पर पसरा सन्नाटा इस बात की गवाही दे रहा है कि लोगों में सजगता बढ़ी है । हालांकि कुछ लोग घरों से निकलकर दो पहिया वाहन से बेवजह इधर उधर घूम रहे हैं। प्रशासन द्वारा बार-बार हिदायत एवं सख्त चेतावनी देने के बावजूद कुछ लोग मान नहीं रहे हैं। इसलिए प्रशासन ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब बेहद कड़ाई से पेश आ रही है। कई जगहों पर पुलिस प्रशासन वाहनों को रोककर चालक से पूछताछ एवं ड्राइविग लाइसेंस और अन्य कागजात की जांच-पड़ताल कर रही है। इस दौरान बिना हेलमेट तथा मास्क वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माने भी वसूल रही है। बाहर निकलने का ठोस कारण नहीं पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी हो रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार