प्रशिक्षित किए गए प्रशिक्षु दारोगा व पदाधिकारी

अरवल : समाहरणालय के सभाकक्ष मे जिले के प्रशिक्षु दरोगा एवं पदाधिकारी को शारीरिक दूरी बनाकर एक दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी प्रशिक्षु दरोगा को डाटा एकत्रित करने का विस्तार से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना के अभिलेख का संधारण पूरी तरह से करना है। एक से अधिक अपराध में संलिप्त अपराधियों की सूची तैयार कर एकत्रित करना है ताकि पता चल सके कि किस थाना में कौन सा अपराधी एक से अधिक कांड में नामजद है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए सभी पदाधिकारी जागरूकता भी चलाएंगे एवं लोगों को जागरूक करेंगे। साथ ही लॉकडाउन को पूरी तरह अनुपालन कराने का काम करेंगे ताकि लोग कोरोना जैसे महामारी से बच सके। सभी पुलिस पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी एवं दरोगा उपस्थित थे।

दुकानें बंद कराने प्रशासन को उतरना पड़ा रोड पर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार