इन खास फीचर्स से लैस होगा Samsung Galaxy Note 20 Ultra, इस फोन से होगी टक्कर

नई दिल्ली: Samsung पांच अगस्त को Galaxy Unpacked 2020 इवेंट आयोजित करने जा रहा है. इस इवेंट में सैमसंग 20 नए फोन के साथ कई डिवाइस भी लॉन्च करेगी. एक रिपोर्ट के जरिए पता चला है कि पांच अगस्त को होने वाले इवेंट में Samsung Galaxy Note 20 Ultra भी लॉन्च किया जाएगा. वहीं अब इस फोन से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई हैं. आइए जानते हैं इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं.

स्पेसिफिकेशंस
एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में 6.9 इंच WQHD+ डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. पंच होल में एक 10 मेगापिक्सल कैमरा और ड्यूल-पिक्सल ऑटोफोकस होने की भी बात सामने आई है. ये फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है. इस फोन में 20 अल्ट्रा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 दिया जाएगा, जो कि अब तक किसी भी फोन में नहीं दिया गया है. सैमसंग के इस फोन की कीमत 1000 यूरो यानी करीब 86000 रुपये से शुरू हो सकती है.
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग का ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस मिल सकता है. इसके 108 मेगापिक्सल कैमरे से आप 8K रिजॉल्यूशन की वीडियो शूट कर सकेंगे.
आधे घंटे में 50 फीसदी होगा चार्ज
वहीं अगर बैटरी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में 4500mAh बैटरी दी जा सकती है. कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन महज आधे घंटे में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा. यही नहीं फोन 9ms लैटेंसी के साथ S Pen स्टायलस, यूएसबी-सी 3.2, IP68 रेटिंग, वाई-फाई 6 सपॉर्ट और AKG-ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर से लैस होगा.
गेमिंग के लिए होगा खास
भारत और यूरोप के बाजार में सैमसंग का ये फोन एक्सीनॉस 990 चिपसेट के साथ उतारा जाएगा. हैंडसेट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है. साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट भी मिलेगा.वहीं फोन में ऐंड्रॉयड 1 के साथ वनयूआई 2.x UI वर्जन दिया जा सकता है. गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए सैमसंग का ये फोन बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, इसमें Xbox Game Pass के जरिए 90 गेमिंग टाइटल्स का ऐक्सिस मिल सकता है.
Motorola Edge+ से होगा मुकाबला
सैमसंग के इस फोन का मुकाबला Motorola Edge+ से माना जा रहा है. इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. जबकि परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और Time-of-Flight सेंसर दिए गए हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस फोन की कीमत करीब 75000 रुपये तक है.
बजट सेगमेंट में 6000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, Samsung से होगा मुकाबला Facebook Messenger में आया यह खास फीचर, देख सकेंगे दूसरों की फोन स्क्रीन

अन्य समाचार