14 पुलिस कर्मी भी मिले संक्रमित, 37 सैंपल का हुआ था जांच

अरवल : स्थानीय थाने कोरोना का हॉटस्पॉट बनते जा रहा है । पुलिसकर्मी व पदाधिकारियों के लगातार आ रहे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट चिता का विषय बन गया है।। कोरोना जांच में अब तक स्थानीय थाना में चार पुलिस अधिकारी सहित एक साक्षर आरक्षी व सात पुलिसकर्मी व थाना के दो मेस के स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । इसे लेकर , पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष के साथ पूरे थाना के स्टाफ के कोरोना जांच के लिये बुधवार को सैंपल इकट्ठा किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना में 37 पुलिसकर्मियों का एंटीजन किट से जांच किया गया जिसमें 14 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है वही 26 पुलिसकर्मियों अधिकारियों का टू नेट से जांच के लिए सैंपल लिया गया है जिसे अरवल भेज दिया गया। इन सभी का रिपोर्ट कुछ दिन बाद आयेगा। स्थानीय थाना में तैनात पुलिस अधिकारी ऑफिस कर्मियों के कोरोना से लगातार संक्रमित होने से लोग काफी चितित है। प्रबुद्ध नागरिकों ने कोरोना पोजेटिव पाये गये सभी पुलिस कर्मियों सहित अन्य लोगो को जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
दुकानें बंद कराने प्रशासन को उतरना पड़ा रोड पर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार