कंटेनमेंट जोन में बैरकेडिग कर रोकी जाएगी हर गतिविधि

भभुआ । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। प्रत्येक जोन में दंडाधिकारी के साथ चौकीदार तथा गृह रक्षकों की तैनाती की गई है। बुधवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद ने पदाधिकारियों संग मोहनियां में बने कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समन्वय से कंटेनमेंट जोन की निगरानी होगी। इसमें किसी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है। बैरिकेडिग करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इससे अधिक आबादी को परेशानी न हो। जोन का क्षेत्र ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए। इसमें मुख्य व अंतिम छोर के अलावा बीच में तीन-चार जगह बारकेडिग होगी। डीएम ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय से नगर के वार्डों में बने कंटेनमेंट जोन से संबंधित व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं एसपी दिलनवाज अहमद ने मोहनियां के डीएसपी रघुनाथ सिंह से कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जोन में तैनात दंडाधिकारी, चौकीदार व गृह रक्षकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इनकी तैनाती से सामाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी। डीएम व एसपी का काफिला चांदनी चौक होते हुए नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में पहुंचा। वहां डीएम ने नपं के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उत्पाद्यय व उपाध्यक्ष सह वार्ड संख्या 12 के पार्षद अशोक लहरी से व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली। वहां से सभी पदाधिकारी वार्ड संख्या सात में आए। जहां बैरियर लगाकर कोरोना संक्रमित क्षेत्र, प्रवेश निषेध का बैनर लगा था। इस दौरान मोहनियां के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रमेंद्र कुमार, एएसडीएम संजीत कुमार, सीओ राकेश कुमार सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह, नपं पंचायत के सफाई निरीक्षक अजय सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार