72 घंटे के बाद सदर अस्पताल में आरंभ हुई ओपीडी व अन्य सेवाएं

बेगूसराय : बुधवार से सदर अस्पताल में ओपीडी, इन्डोर सेवा सहित अन्य आवश्यक सेवा आरंभ हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि आज से अस्पताल में ओपीडी व अन्य सेवाओं को पूर्ववत चालू कर दिया गया है। बीते शनिवार तक दो चिकित्सक सहित अन्य लगभग डेढ दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद तीन दिनों के लिए अस्पताल को बंद कर दिया गया था। इस बीच सदर अस्पताल परिसर व सभी वार्डों एवं परिसर के कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया है। अब आमजनों को यहां इलाज के लिए आने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने अस्पताल आने वाले सभी आमजनों से अनुरोध किया है कि वे मास्क लगाकर ही सदर अस्पताल आएं और शारीरिक दूरी का अनुपालन करें। ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहें और लोगों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार