एसडीओ ने संक्रमण से बचाव का बताया उपाय

अरवल : चेहरे को बगैर ढक कर बाहर निकलने वाले लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर है ।बार-बार चेतावनी के बावजूद भी कई लोग चेहरे को ढकना उचित नहीं समझ रहे हैं । ऐसे लोगों को पकड़े जाने पर जुर्माना की राशि भी वसूली जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क या बिना फेस कवर लगाए पाए जाने वाले व्यक्तियों से 50 रुपए जुर्माने वसूल करने के साथ ही उसे दो फेस मास्क भी दिया जा रहा हैं।कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए आमजनों में फेस मास्क अनिवार्य किया गया हैं। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इसको लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है जो भी बिना मास्क के पकड़े जा रहे हैं उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है ।बुधवार को जिला राज्य खाद्य निगम कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी की किरण सिंह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।कार्यालय में बिना मास्क पहने पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यालय के कर्मी थे। इन लोगों से जुर्माना वसूला गया और इन्हें मास्क दी गई। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें हिदायत दी कि आगे से इस तरह पकड़े जाएंगे तो आप पर अन्य तरीके से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जब सरकारी कार्यालय में ही इस तरह का उल्लंघन किया जा रहा है तो आम लोगों में क्या संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि महामारी रोग अधिनियम-1897 के तहत बिहार महामारी रोग, कोविड-19 संशोधित रेगुलेशन-2020 के प्रावधान के अनुसार जिला दंडाधिकारी को उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी को प्रावधानों के उल्लंघन के लिए जुर्माने करने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत फेस मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों से 50 रुपये जुर्माना वसूल किया जाना है। कोरोना काल में अपने साथ दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।किसी भी परिस्थिति में मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलना है। अगर हम ऐसा करने में सफल हैं तो कोरोना संक्रमण से शत प्रतिशत बचा जा सकता है। कोरोना के बढ़ते संक्रमित को देखते हुए जिला प्रशासन एक मुहिम चलाकर न केवल करवाई कर रही है बल्कि बिना मास्क वालों को मास्क देकर लोगों को जागरूक भी कर रही है। सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं करने वाले लोगों का चालान काटा जाएगा। कोरोना वायरस से बचने के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त है। और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

दुकानें बंद कराने प्रशासन को उतरना पड़ा रोड पर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार