पंचायत परिक्रमा : ग्राम पंचायतराज रामपुर में विकास कार्य तो हुए पर अभी बहुत कुछ करना है

फोटो 22 सीपीआर 12, 13

हाल रामपुर पंचायत का :
-सरकारी स्तर पर सिचाई का साधन नहीं होने से खेती में किसान पर बोझ पड़ता है, स्वास्थ्य उपकेंद्र दो पर हालत ठीक नहीं
-गंडकी नदी पर पुल का जीर्णोद्धार है जरुरी
पवन सिंह गड़खा (सारण) : प्रखंड के ग्राम पंचायतराज रामपुर में विकास के कई कार्य हुए हैं। वर्ष 2011 के बाद से पंचायत क्षेत्र में सड़क, स्कूल एवं बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं लोगों तक एक एक कर पहुंचाई गई। जिसमें ग्राम पंचायत के साथ ही राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लिया गया। रामपुर पंचायत के लोगों की विशेषता है कि विकास कार्य के मामले में यहां मतांतर नहीं होता। यही कारण है कि पंचायत सरकार भवन एवं मॉडल हाईस्कूल के निर्माण के लिए प्रथम चरण में ही रामपुर का चयन हो गया। पंचायत सरकार भवन एवं मॉडल हाईस्कूल तो बनकर तैयार है। पर इन दोनों में कामकाज शुरु नहीं होने से लोगों में निराशा है। पंचायत के पूर्व मुखिया व प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार राय ने कहा कि राशन कार्ड बनाने के लिए कुल आवेदन 410 में से 295 पात्र परिवार का चयन कर भेजा गया। जिसमें 182 राशन कार्ड प्राप्त हुआ। इनमें 65 में नाम दुहराव या पता नहीं मिलने वाले लोग थे। जो 117 बचे उनमें भी पात्र परिवार की संख्या कम थी। क्या कहते ग्रामीण :

फोटो 22 सीपीआर 17
पंचायत में विकास के कई कार्य हुए हैं। सड़क, बिजली एवं नाली गली की दशा में सुधार आया है। स्वास्थ्य सेवा नगण्य है।
रविरंजन फोटो 22 सीपीआर 18
लॉकडाउन के कारण बाजार की दुकानें बंद, सब्जी बाजार में लॉकडाउन बना मजाक यह भी पढ़ें
पंचायत सरकार भवन कई साल से उद्घाटन व कामकाज शुरु होने का इंतजार कर रहा है। इससे लोगो को लाभ मिलता। कृषि योजनाओं लाभ अभी भी किसानों से दूर है।
रंजन कुमार फोटो 22 सीपीआर 19
पंचायत का जितना विकास हुआ हमारा सलेमपुर टोला अनुपातिक रुप पीछे है। सलेमपुर से दक्षिण जाने वाली सड़क के निर्माण होने का इंतजार है।
अरविद यादव
बोले मुखिया
फोटो 22 सीपीआर 15
पुराने पंचायत भवन का जीर्णोंद्धार, पंचायत भवन परिसर में सीएसपी का संचालन, पंचायत क्षेत्र में लगभग साढ़े छह करोड़ की लागत तीन पानी टंकी का निर्माण जैसे कार्य से लोगों को बेहतर सेवा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा नाली गली योजना से सड़कों व नाला निर्माण कराया गया है। पंचायत क्षेत्र को स्थानीय लोगों के सहयोग व समर्थन से ओडीएफ किया गया है।
मुखिया निर्मला देवी बोले पंचायत सेवक
फोटो 22सीपीआर 14
ग्राम पंचायत को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे धन का ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों के समन्वय से विकास कार्य में खर्च किया जा रहा है। सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्यवन से पंचायत क्षेत्र में सभी बुनियादी सुविधाएं बहाल की जा रही है।
शत्रुघ्न मिश्रा, पंचायत सचिव इनसेट करें :
ग्राम पंचायतराज रामपुर एक नजर में
क्षेत्रफल : 8.41 वर्ग किमी
वार्ड :15
ओडीएफ घोषित
राजस्व गांव : 02 (रामपुर, अढुपुर)
कुल आबादी : 10418
महिला : 5047
पुरुष : 3471
साक्षरता : 68 प्रतिशत
मतदाता : 7804 महिला: 3681 पुरुष :4123
हाईस्कूल: 01
मध्य विद्यालय : 01
उत्क्रमित मवि : 02
प्राथमिक विद्यालय : 01
नवसृजित प्रावि : 03
स्वास्थ्य उपकेंद्र 02
आंगनबाड़ी केंद्र : 11
पीडीएस दुकान : 02
पैक्स संचालित दुकान: 01
सरकारी पोखर : 01 इनसेट करें :
लोगों को है इंतजार :
1. पंचायत सरकार में कामकाज प्रारंभ होने
2. मॉडल हाईस्कूल में अध्यापन कार्य प्रारंभ होने
3.रामपुर हाईस्कूल से सलेमपुर तरबाना रोड के निर्माण,
4.रामपुर गलिमापुर खस्ताहाल रोड के जीर्णाेद्धार कार्य
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार