लॉकडाउन के कारण बाजार की दुकानें बंद, सब्जी बाजार में लॉकडाउन बना मजाक

फोटो 22 सीपीआर

- गुदरी बाजार सहित कई जगहों पर चोरी छुपे खुल रही अनेक दुकानें
जासं, छपरा : एक तरफ लॉक डाउन से अनेक बाजारों में वीरानगी छायी है तो इस बंदी की सारी कमी अकेले शहर के सब्जी बाजार पूरा कर रहे है। शाम होते ही सब्जी बाजारो में सैकड़ो लोग सब्जी खरीदते देखे जा सकते हैं। वही दुकानो पर शरीरिक दूरी का भी उल्लंघन किया जा रहा है। वहीं अनेक दुकानदार एवं ग्राहक भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे है। जिसके कारण शहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं सब्जी बाजार में ठेला वाले सब्जी और फल विक्रेता भी बाजार में एक के साथ एक कर ठेला लगा रहे है। पुलिस को देखते हीं ठेलेवाले ठेला छोडकर हट जा रहे हैं तो कुछ मास्क पहन ले रहे है। जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी शहरवासी समझने को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में पुलिस अब बल प्रयोग करने से भी कतराने लगी है। नतीजतन गुदरी बाजार में एक साथा सैकड़ो सब्जी विक्रेता पहुंच रहे है और सैकड़ो ग्रहक भी खरीदारी के लिए पहुंच रहे है। वहीं कुछ अन्य दुकानदार दुकान का एक फाटक खोलकर बिक्री कर रहे है। यह स्थिति शहर के अन्य बाजारों की भी है। कपड़ा दुकानदार भी ग्राहक को दुकान खोलकर दुकान के अंदर ले जाकर बिक्री कर रहे है। हालांकि इस दौरान भगवान बाजार थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा उन दुकानो का फोटो भी खींचा गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण दुकानदारो का दुस्साहस बढ़ता हीं जा रहा है और सब्जी बाजारो में लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है।
पंचायत परिक्रमा : ग्राम पंचायतराज रामपुर में विकास कार्य तो हुए पर अभी बहुत कुछ करना है यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार