संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त

आरा। बिहार राज संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ के आह्वान पर मंगलवार से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को तीसरे दिन लगभग दो बजे समाप्त हो गया। पटना में स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई वार्ता के बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया। बता दें कि विगत तीन दिनों से जिले के लगभग डेढ़ सौ संविदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे, जिसके चलते पूरे भोजपुर में सरकारी स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह चरमरा गई थी। हालाकि इस हड़ताल से कोरोना जांच संबंधी कार्य प्रभावित नहीं था। इस विभाग से जुड़े कोरोना जांच से लगे सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल के दौरान भी पूर्व की भांति अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला, जहां इलाज के लिए मरीज व उनके परिजन दिन भर हलकान होते रहे। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की प्रमुख मांगों में एनएचएम के तहत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा नियमित करने, एक माह के वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, सभी लंबित वेतन और मानदेय का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने एवं फिटमेंट कमेटी की अनुशंसा को लागू करने की मांगें प्रमुख थी। स्वास्थ्य मंत्री के साथ इन मांगों को लेकर हुई वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर शंभू कुमार, प्रेम रंजन मोदी, मनोज कुमार, राजन कुमार, संजय कुमार, कौशल किशोर समेत भारी संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

आइसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई का रखा जाएगा विशेष ख्याल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार