दो पुलिस कर्मी व एक स्वास्थ्य कर्मी सहित 24 लोग कोरोना संक्रमित

लखीसराय। गुरुवार को जिले में दो पुलिस कर्मी एवं एक स्वासथ्य कर्मी सहित कुल 24 नए लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। 22 लोग स्वस्थ होकर पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट कोविड केयर सेंटर स्थित आइसोलेशन वार्ड से अपने-अपने घर गए। इस तरह जिले में अबतक कुल 557 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 342 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मु. खालिद हुसैन ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कुल 24 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। कबैया थाना के 25 वर्षीय पुलिस कर्मी, बड़हिया थाना के 29 वर्षीय पुलिस कर्मी, हलसी सीएचसी की 30 वर्षीया महिला स्वास्थ्य कर्मी, सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत जकड़पुरा निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, चंदनपुरा निवासी 22 वर्षीया महिला, सूर्यगढ़ा निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति, सलेमपुर निवासी 23 वर्षीय युवक, चकसिव गंज निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, निरपुर निवासी 16 वर्षीय किशोर, संतर मुहल्ला निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, 36 वर्षीय व्यक्ति, 36 वर्षीय व्यक्ति, लखीसराय नया टोला निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, 70 वर्षीय व्यक्ति, संसारपोखर निवासी 45 वर्षीया महिला, छोटी दुर्गा स्थान निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति, पचना रोड निवासी 22 वर्षीय युवक, 62 वर्षीय व्यक्ति, लाली पहाड़ी निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति, दालपट्टी निवासी 55 वर्षीया महिला, कबैया रोड निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, इंगलिश निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति, भेनौरा निवासी 25 वर्षीय युवक एवं पंजाबी मुहल्ला निवासी तीन वर्षीय बालक कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बुधवार की देर शाम जिले के आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें बड़हिया के पांच, पिपरिया के एक एवं रामगढ़चौक प्रखंड के दो लोग शामिल हैं। सभी कोरोना संक्रमित को पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट कोविड केयर सेंटर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जबकि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

अन्य समाचार