पातेपुर में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने निकाला फ्लैग मार्च

पातेपुर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन की पूरी सख्ती से पालन कराने को लेकर गुरुवार को पातेपुर में प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों ने फ्लैग मार्च निकाला। बीडीओ, सीओ एवं प्रखंड के तीनों थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर पातेपुर बाजार समेत क्षेत्र के अन्य बाजारों एवं चौक-चौराहों पर चोरी-छिपे खुल रही दुकानदारों पर कड़ा रुख अपनाते हुए दुकानों को बंद कराया। वहीं दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी दी गई कि लॉक डाउन के दौरान दुकान के खुले पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को सुबह से ही बीडीओ डॉ. संदीप कुमार, सीओ चंद्रशेखर सिंह, पातेपुर के तीनों थाना के थानाध्यक्ष अपने ने अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पातेपुर बाजार समेत सभी चौक-चौराहों पर चोरी-छिपे खुली दुकानों को बंद कराया। इस दौरान दुकानों का आधा शटर खोलकर सामानों की बिक्री करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया है कि भविष्य में इस तरह की हरकत करते पकड़े जाने पर सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान पातेपुर बाजार में थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार के नेतृत्व में टीम नपूरे बाजार में भ्रमण क- बेवजह इधर उधर घूम रहे लोगों का चालान काटा। कुछ लोगों पर पुलिस ने लाठियां भी चटकाई। वहीं दूसरी ओर तीसीऔता थानाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद के नेतृत्व में तीसीऔता बाजार समेत क्षेत्र के तमाम चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च निकालकर खुली दुकानों को बंद कराया गया। इस दौरान कई मोटरसाइकिल चालकों का चालान काटा गया।

अन्य समाचार