आईएलबीएस में दिल्ली सरकार दे रही मुफ्त प्लाज़्मा, खरीदने की जरूरत नहीं: केजरीवाल

नई दिल्ली, 23 जून। दिल्ली में प्लाज़्मा बेचे जाने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम प्लाज़्मा फ्री में दे रहे हैं, तो लोग प्लाज़्मा खरीद क्यों रहे हैं। हमारे आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज़्मा का स्टाॅक 500 से अधिक हो गया है। वहां पर जो भी व्यक्ति प्लाज़्मा लेने के लिए जा रहा है, उसे हम फ्री में दे रहे हैं। इसके बाद भी लोग क्यों खरीद रहे हैं और क्यों बेच रहे हैं? यह बात मुझे समझ नहीं आ रही है। हम इसकी जांच कराएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के निवासियों से कहना चाहता हूं कि आपको प्लाज़्मा खरीदने की जरूरत नहीं है। हमारे पास प्लाज़्मा का स्टाॅक उपलब्ध है। जब हम प्लाज़्मा फ्री में दे रहे हैं, तो आप हजारों रुपये देकर क्यों खरीद रहे हैं? आईएलबीएस अस्पताल में हम प्लाज़्मा फ्री दे रहे हैं और एलएनजेपी अस्पताल में भी प्लाज़्मा बैंक खोल दिया है। आईएलबीएस में प्लाज़्मा का स्टाॅक 500 से अधिक है। वहां पर सभी ब्लड ग्रुप का प्लाज़्मा उपलब्ध है। इसलिए लोगों को वहां जाकर फ्री में प्लाज़्मा लेना चाहिए।

अन्य समाचार