Bihar Flood News: उत्तर बिहार में नदियां उफान पर, चंपारण में तीन बांध टूटे; डूबने से 14 मरे

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। उत्तर बिहार में गुरुवार को बारिश के बीच नदियां उफान पर रहीं। बाढ़ का कहर जारी रहा। पश्चिम चंपारण में नौतन प्रखंड के छरकी गांव के पास चंपारण तटबंध से सटा रिटायर बांध ध्वस्त हो गया। चार गांव के लोगों को नाव से ऊंचे स्थानों पर लाया गया। वहीं, मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बरवा सेमरा घाट के छह वार्ड स्थित हरिजन टोली के पास सिकरहना नदी ने जमींदारी बांध को तोड़ दिया। इससे तबाही मची है। पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड के कैथवलिया में सिकरहना नदी का रिंग बांध टूट गया। इससे नए क्षेत्रों में पानी फैल रहा है। बाढ़ के पानी में डूबने से 14 लोगों की मौत हो गई। इसमें पश्चिम चंपारण के दो, पूर्वी चंपारण और शिवहर के पांच -पांच, मधुबनी और समस्तीपुर के एक -एक लोग हैं।

अन्य समाचार