प्रशासकों के अधीन होगा 13 पैक्सों का कामकाज

सहरसा। राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा बाढ़ व अन्य कारणों से पैक्सों को सरकार ने अवक्रमित कर दिया है। अब इन पैक्सों को विभाग ने अवक्रमित कर दिया है। अब प्रखंडों में कार्यरत सहकारिता प्रसार पदाधिकारी इन पैक्सों का अन्य कामकाज और जनवितरण व्यवस्था के संचालन का कार्य देखेंगे। जिला सहकारिता पदाधिकारी सैयद मशरूक आलम ने बताया कि नियमानुसार जिन समितियों का चुनाव नहीं हुआ, उसे अवक्रमित कर दिया गया। उसके लिए प्रशासन नियुक्त है, जिनके द्वारा संबंधित समिति का कामकाज संपादित होगा।

उल्लेखनीय है कि जिले के कहरा प्रखंड के पटुआहा, महिषी के राजनपुर, सिमरीबख्तियारपुर के सिटानाबाद उत्तरी, सिमरीबख्तियारपुर दक्षिणी, धनुपरा, तरियामा, भटौनी, पतरघट प्रखंड के गोलमा पश्चिमी, सोनवर्षा प्रखंड के देहद, खजुराहा, बरैठ तथा सत्तरकटैया प्रख्ड के बिहरा व औकाही में समितियों का चुनाव नहीं हो पाया है। इन समितियों का कामकाज प्रशासकीय व्यवस्था के तहत संपादित होगा।
क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र करें मरम्मत : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार