गड्ढे में तब्दील हो गई है रही है एसएच

मुंगेर। बरियारपुर तीन बटिया चौक एवं रेल ओवरब्रिज होकर जाने वाली खड़कपुर की एसएच सड़क बरियारपुर तीन बटियां चौक से लेकर रेलवे ओवरब्रिज तक गड्ढे में तब्दील हो गई है। भारी वाहनों के चलने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिसके कारण वाहनों के चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। विदित हो कि बरियारपुर तीन बटिया चौक से लेकर खड़कपुर की सड़क एनएच 333 में बदल चुकी है। लेकिन तीन बटिया चौक से ओवरब्रिज तक सड़क देखने में ग्रामीण सड़क से भी बदतर दिखाई पड़ती है। सड़क में बड़े-बड़े बने गड्ढे देख कर ऐसा लगता है कि बरसात खत्म होते-होते यहां इतने बड़े गड्ढे बन जाएंगे कि वाहनों का चलना भी दूभर हो जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि घोरघट पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़े-बड़े मालवाहक भारी वाहन इसी होकर चलते हैं। जिसके कारण सड़क धंस कर गड्ढे में तब्दील हो गई है । पिछले दिनों इसी गड्ढे में फंसने के कारण एक ट्रक का गुल्ला टूट गया था। कई घंटे तक सड़क जाम रही थी। लोगों का कहना है कि अगर सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है तो इसमें भारी मालवाहक वाहन फसकर खराब हो सकते हैं और ऐसी स्थिति में भयंकर सड़क जाम बरियारपुर में लग सकता है ।लोगों ने सरकार तथा प्रशासन से इन गड्ढों को भरकर समतल करने की मांग की है। ताकि, लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

बढ़ रहा है संक्रमण, लापरवाह हो रहे हैं लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार