सदर अस्पताल के संविदा कर्मियों का हड़ताल समाप्त

जमुई। गुरुवार की देर शाम स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गई है। संघ के जिलाध्यक्ष सह डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि संघ के प्रतिनिधि मंडल से स्वास्थ्य मंत्री एवं कार्यपालक निदेशक वार्ता के बाद संघ के विभिन्न मांगों को एक माह के अंदर संपादन कर लेने के आश्वासन के बाद हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से जिले एवं प्रखंड के सभी संविदा कर्मी अपने-अपने कार्य पर लौट जाएंगे। उन्होंने कहा कि सूबे में कोविड-19 का केश और बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए संघ ने जनता के प्रति संवेदनशिलता दिखाते हुए ही हड़ताल को स्थगित किया है। अगर 22 अगस्त तक आदेश पत्र निर्गत नहीं किया जाता है तो सभी संविदा कर्मी फिर से 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, और इसकी पूरी जवाबदेही राज्य सरकार और राज्य स्वास्थ्य समिति पर होगी।

बाजार से गुम हुआ विटामिन-सी की दवा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार