लॉकडाउन के पालन में शहर के लोग फिसड्डी

सारण । शहर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं किया जाना अब भारी पड़ने लगा है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सर्वाधिक संख्या शहर में हो चुकी है। एक तरफ शहर की सड़कें वीरान रह रही है तो दूसरी तरफ मोहल्ले एवं बाजार के अंदर लोगों का मजमा लग रहा है। वहीं सब्जी बाजारों के कारण संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है। लोग चोरी छुपे अपनी दुकानें खोलकर बेच रहे हैं। वही शहर से लेकर गांव तक अनेक मोहल्ले में दुकान एवं घर एक साथ ही है। जिसके कारण वैसे दुकानदार घर से हीं दुकानदारी कर रहे है। वहीं शहर के कई मिठाई दुकानें भी दुकान के बाहर खड़े होकर चुपके से मिठाई की बिक्री कर रहे हैं। यह स्थिति लगभग सभी बाजारों में बनी हुई है। दुकानदार ग्राहकों को सुबह ही बुलाकर दुकान खोल बिक्री कर रहे हैं और बिक्री के बाद बंद कर दे रहे है। वहीं शाम होते होते भी सब्जी दुकान की आड़ में बाजार की अनेक दुकाने खुल जा रही है। जहां शारीरिक दूरी का उल्लंघन किए जाने के साथ ही मास्क का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण शहर में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार