किसान विरोधी नीतियों के विरोध में निकाला गया प्रतिवाद जुलूस

मुंगेर। अखिल भारतीय कृषक खेत मजदूर संगठन ने सरकार के नए अध्यादेश को लेकर बुधवार को विरोध दिवस मनाया। प्रखंड अध्यक्ष कामरेड कामेश्वर रंजन के नेतृत्व में मोहनपुर सहित विभिन्न गांवों में प्रतिवाद जुलूस भी निकाला गया। जूलूस के दौरान किसान सशक्तिकरण व संरक्षण समझौता अध्यादेश 2020 रद करो, कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य सुविधा अध्यादेश 2020 रद करो, बिजली बिल 2020 वापस लो आदि नारे लगा रहे थे। प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आनलाइन ज्ञापन बीडीओ प्रभात रंजन को भेजा। कामेश्वर रंजन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 में बिना किसी तैयारी के अचानक लॉक डाउन का खामियाजा भुगत रहे खेतिहर और प्रवासी मजदूर की कोई सुधि तक लेने वाला नहीं है। उल्टे हालात का बेजा इस्तेमाल कर कृषि मंडियों को प्राइवेट कंपनी के हवाले करने की साजिश सरकार द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर विरोधी नीतियों अविलंब वापस करें नहीं, तो देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रतिवाद जुलूस में अनिल कुमार, बिगन मांझी, बादल कुमार, सीता राम मांझी ,रतन मांझी, सुंदरी देवी ,विमली देवी, हलवा देवी ,कमला देवी, राकेश मांझी ,भारती देवी, कारी देवी आदि शामिल थी।

मिट्टी की कटाई से रोपनी प्रभावित, किसान आंदोलन के मूड में यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार