लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 14 दुकानदार हिरासत में

बेगूसराय : लॉकडाउन में लगातार हो रही ढिलाई के बाद सवालों के घेरे में फंसी नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को सख्ती बरतते हुए लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर सख्ती बरती है। इस दौरान नगर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार झा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न बाजारों में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने जहां डेढ दर्जन दुकानदारों को लॉकडाउन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए दुकान खोलने के आरोप में हिरासत में लिया है। समाचार प्रेषण तक पुलिस दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करने की तैयारी में लगी है।

घर बैठे खादी सिल्क का मास्क उपलब्ध कराएंगे डाकिया यह भी पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को विष्णुपुर, मुख्य बाजार, कचहरी रोड समेत अन्य बाजारों में छापेमारी की गई है। इस दौरान पोखड़िया कचहरी रोड निवासी अर्जुन दास, सिघौल निवासी नीतीश कुमार, पोखड़िया निवासी प्रेम सागर गुप्ता, पन्हास निवासी संजय कुमार, विष्णुपुर निवासी राजीव कुमार दास, नौलखा रोड निवासी संजीत कुमार उर्फ सोनू, कचहरी रोड निवासी मो. साकिर, शहीद अनवर, मुख्य बाजार निवासी मनोज कुमार, बादल महतो, खातोपुर निवासी अयाजुल रहमान, बलिया मधुसूदनपुर निवासी सतीश कुमार चौधरी, कचहरी रोड निवासी रौशन कुमार, दिलीप कुमार को हिरासत में लिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार