लालगंज में सोख्ता निर्माण में अनियमितता की शिकायत

लालगंज। जल, जीवन एवं हरियाली को सफल बनाने को लेकर जहां एक ओर पूरा प्रशासन जुटा है, वहीं दूसरी ओर जल संरक्षण के लिए लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में बनाये जा रहे सोख्ता निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायतें मिल रही है। मामले में आरटीआइ एक्टिविस्ट पवन देव यादव ने सोख्ता निर्माण कार्य की कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम से लिखित शिकायत कर जांच कराने की मांग की है। पवन देव का आरोप है कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 सहित अन्य सभी वार्डो में प्राक्कलन के अनुसार सोख्ता निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। नगर पंचायत के इंजीनियर और संवेदक की मिलीभगत से मनमाने ढंग से सोख्ता निर्माण कार्य किया जा रहा है। सोख्ता के निर्माण कार्य में प्राक्कलन के हिसाब गड्ढे नहीं खोदे गए हैं और ना ही प्रयुक्त होने वाली सामग्री में गुणवत्ता है। जिससे सरकार की राशि का खुलेआम दुरूपयोग हो रहा है। वही उन्होंने शिकायत पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, नगर विकास एवं आवास विकास के मंत्री व सचिव, निगरानी विभाग के प्रधान सचिव, जिलाधिकारी वैशाली को भेजी गई है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार सोख्ता निर्माण कार्य नहीं होने की शिकायत आई है। निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई हैं, तो दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल शिकायत पत्र के आधार पर सोख्ता निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार