डीडीसी ने बरनामा में किया पौधारोपण

वारिसलीगंज : प्रखंड क्षेत्र के बरनामा में गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत पौधरोपण कार्यक्रम की योजना की शुरूआत हुई। प्रभारी •िालाधिकारी सह डीडीसी वैभव चौधरी ने अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने पौधारोपण कर जल-जीवन हरियाली अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही दिल्ली में काम करने वाले दो श्रमिकों मिटो चौधरी व रामप्रीत चौधरी को वन पोषक के रूप में कार्य दिया गया। दोनों प्रवासी श्रमिकों ने अपने ही पंचायत में कार्य मिलने पर खुशी जताई तथा वापस बाहर नहीं जाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क, गमछा, दुपट्टा के प्रयोग, शारीरिक दूरी एवं साबुन से बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी निरंजन कुमार, मुखिया शिवशंकर साव, पंचायत तकनीकी सहायक रीता कुमारी, पंचायत रो•ागार सेवक संजीव कुमार, मेट राकेश एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

सदर एसडीएम ने वारिसलीगंज श्री गौशाला का किया निरीक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार