पटना के नौबतपुर में दस लाख की चोरी, दस दिन में शातिर उड़ा चुके हैं ढाई करोड़ की संपति

पटना, जेएनएन। राजधानी में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। रोज पटना के किसी न किसी घर का ताला काट दिया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में पटना के शहरी से ग्रामीण इलाके तक चोरों ने आतंक मचा रखा है। लगभग एक दर्जन से अधिक घरों का ताला तोड़ ढाई करोड़ की संपति चोरों ने उड़ाई है। शुक्रवार की सुबह नौबतपुर में चोरी की वारदा हुई है। यहां नकदी समेत करीब दस लाख की सामान चोर उड़ा ले गए हैं।

नौबतपुर के चिरौरा में दस लाख की चोरी
नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा में अज्ञात चोरों ने स्व. रामदयाल सिंह पुत्र संजय सिंह के घर से नकदी समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। गृहस्वामी को घटना की जानकारी सुबह हुई। बताया जाता है कि गुरुवार की रात संजय और परिवार के सदस्य खाना खाकर सोने चले गए थे। इसी बीच अज्ञात चोर मकान के पीछे के रास्ते से भीतर घुस गए। इसके बाद कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, जेवरात, समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। संजय सिंह जब सुबह उठे तो घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा था। जिसे देखकर दंग रह गये। जिसके बाद नौबतपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। नौबतपुर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नौबतपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। सबसे ज्यादा मामला खेतों में पटवन के लिए लगे मोटर चोरी का सामने आया है।

अन्य समाचार