89 पंचायतों में लगाए गए 23600 पौधे

कटिहार। जल, जीवन, हरियाली अभियान के तहत 23 जुलाई को जिले के 89 पंचायतों में 2300 पौधे लगाए गए। उपविकास आयुक्त वर्षा सिंह ने बताया कि अलग अलग प्रखंड के 89 पंचायतों के 118 यूनिट में 23600 पौधारोपण किया गया। एक यूनिट पर 200 पौधारोपण किया गया। पंचायत की आबादी व भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर यूनिट का निर्धारण किया गया था। उन्होंने बताया कि जिला परिषद द्वारा पंचम वित्त से 172 योजनाओं की शुरूआत की गई है। इन योजनाओं में 103531 मजदूरों को रोजगार का अवसर मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को पंचम वित्त से होने वाले कार्य में रूचि दिखाने वाले मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर काम देने का निर्देश दिया गया है। जल, जीवन, हरियाली अभियान के तहत अमदाबाद के तीन पंचायत में 600 पौधे, आजमनगर के 13 पंचायतों में 2600 पौधे, बलरामपुर के तीन पंचायत में 600, बरारी के तीन पंचायत में 800, बारसोई के 24 पंचायत में 7600, डंडखोरा के तीन पंचायत में 600, फलका के दो पंचायत में 400, हसनगंज के चार पंचायत में एक हजार, सदर प्रखंड के तीन पंचायत में 1400, कदवा के दो पंचायत में 600, कोढ़ा के 12 पंचायत में 3600, कुर्सेला के तीन पंचायत में 600, मनिहारी के चार पंचायत में 800, मनसाही के तीन पंचायत में 600, प्राणपुर के चार पंचायत में एक हजार तथा समेली प्रखंड के तीन पंचायत में 600 पौधे लगाए गए।

अन्य समाचार