Realme V5 होगा 27 जुलाई को लॉन्च, कई स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Realme फोन मॉडल नंबर RMX2111 और RMX2112 के साथ TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुए हैं। यह नई लिस्टिंग आगामी Realme V5 की मानी जा रही है।

• ख़ास बातें• Realme V5 में मौजूद होगा क्वाड रियर कैमरा सेटअप• रियलमी वी5 की बैटरी 4,900 एमएएच की होगी• TENAA लिस्टिंग और टिप्सटर द्वारा लीक किए गए स्पेसिफिकेशन एक जैसे
Realme V5 स्मार्टफोन चीन में 27 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी घोषणा वीबो टीज़र के द्वारा की गई है। आगामी फोन Realme V सीरीज़ के तहत लॉन्च होगा। Realme के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Xu Qi Chase द्वारा साझा किए पिछले टीज़र पोस्टर में हमें इस स्मार्टफोन की थोड़ी बहुत झलक देखने को मिली थी, और अब दो रियलमी फोन मॉडल नंबर RMX2111 और RMX2112 के साथ TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुए हैं। यह नई लिस्टिंग आगामी रियलमी वी5 की मानी जा रही है, जो लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर रही है।
Realme V5 launch date, expected designकंपनी ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के माध्यम से आगामी Realme V5 के लॉन्च का ऐलान किया है। यह फोन चीन में 27 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। टीज़र वीडियो में स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा किया गया है और फोन की थोड़ी बहुत झलक दिखाई गई है। टीज़र में देखा गया कि फोन के बैक पैनल पर L आकार में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जो आयताकार मॉड्यूल में स्थित है।
अलग से दो नई TENAA लिस्टिंग सामने आई है, जिसमें मॉडल नंबर RMX2111 और RMX2112 के दो फोन लिस्ट किए गए हैं। लिस्टिंग में तस्वीरें भी है, जो कि हूबहू हाल ही में टीज़र के जरिए सामने आए रियलमी वी5 के डिज़ाइन जैसी लगती है। इसके अलावा Digital Chat Station नाम के टिप्सटर ने भी फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि टिप्सटर के लीक किए स्पेसिफिकेशन TENAA साइट की लिस्टिंग जैसे ही हैं। सभी चीज़ें आगामी रियलमी वी5 के स्पेसिफिकेशन की ओर इशारा करती हैं।
TENAA लिस्टिंग के अनुसार, रियलमी वी5 में स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जाएगा। बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप L आकार में स्थित है, जो लॉन्च तारीख के वीडियो टीज़र में भी दिखाई दिया है। इसके अलावा फोन का वॉल्यूम बटन डिस्प्ले के बायीं ओर मौजूद है और पावर बटन दायीं ओर दिया जाएगा।
Realme V5 specifications (expected)TENAA लिस्टिंग खुलासा करती है कि रियलमी वी5 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई पर काम करेगा और इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया जाएगा। लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 या फिर डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस होगा और इसके साथ 6 जीबी व 8 जीबी तक रैम विकल्प मिलेगा।
इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो यह फोन 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है। RMX2111 मॉडल अतिरिक्त 64 जीबी विकल्प के साथ लिस्ट किया गया है। इन सब के अलावा रियलमी वी5 फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें, तो RMX2111 और RMX2112 मॉडल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और बाकी दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
बैटरी 4,900 एमएएच की होगी। फोन का डाइमेंशन 162x75.1x9.1 मिलीमीटर है और वज़न 194 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन 5G NSA/SA, 4G LTE, Bluetooth, USB, जैसे फीचर्स के साथ लिस्ट है।
जैसा कि हमने बताया, Digital Chat Station टिप्सटर ने रियलमी वी5 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। इसके सभी स्पेसिफिकेशन लिस्टिंग में लीक स्पेसिफिकेशन जैसे ही हैं।

अन्य समाचार