जाखराज स्थान में बनेगी 50 बेड की इमरजेंसी कोविड वार्ड

शेखपुरा। कोरोना से चल रही लड़ाई को मजबूरी प्रदान करने के लिए 50 बेड की इमरजेंसी कोविड वार्ड बनाया जायेगा। यह इमरजेंसी वार्ड जाखराज स्थान में चल रहे कोविड केयर सेंटर में ही अलग से बनाया जायेगा। इस इमरजेंसी वार्ड में कोरोना के आपात इलाज की सारी सुविधा रहेगी। इसका निर्णय शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में संपन्न उच्चस्तरीय बैठक में हुई। सिविल सर्जन, एसीएमओ,डीपीएम भी बैठक में शामिल हुए।

जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया पिछले एक पखवारे में जिला में कोरोना के पॉ•िाटिव मरीजों की संख्या में बड़ी उछाल आई है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। इसी तैयारी को लेकर शेखपुरा में 50 बेड की इमरजेंसी वार्ड तैयार करने का निर्देश डीएम ने दिया है। इसमें आक्सीजन तथा इमरजेंसी इलाज से जुड़ी दवाइया व दूसरी सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है। जखराज स्थान में अभी 104 बेड हैं। इसकी संख्या 132 की जा रही है। समीक्षा बैठक में डीएम ने संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतने का भी निर्देश दिया है। शेखपुरा शहरी क्षेत्र में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन अधिक चितित है। शेखपुरा शहरी क्षेत्र के तो तिहाई इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुका है।
जिले में 400 के पार हुई कोरोना संक्रमितों की तादाद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार