हरपुरजॉन में मृत रोजा मियां का शव पहुंचा, एसपी रहे मौजूद

सारण । हरपुरजॉन में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की घटना में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले मृतक बाबुद्दीन आलम उर्फ बिगू मियां का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर सारण एसपी हरकिशोर राय मौजूद रहे। एसपी की उपस्थिति में पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। वही राजनीतिज्ञों  का भी जमावड़ा लग गया था। प्रशासन काफी सक्रिय रहा। सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दलबल के साथ मौजूद थे। वही जिला पुलिस, बीएमपी, महिला पुलिस भारी संख्या में चप्पे चप्पे किसी भी परिस्थिति से निपटने, शांति व अमन चैन बहाल रखने को ले तैनात सक्रिय रही। जदयू के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू एवं बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के जदयू के पूर्व प्रत्याशी बीरेन्द्र कुमार ओझा, जिला जदयू के महासचिव गौतम सिंह, मशरक के उपप्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया मुन्ना मांझी भी मौके पर मौजूद थे। जदयू का एक शिष्ट मंडल हरपुरजॉन गांव में पहुंच मामले का जायजा लिया। इन नेताओं ने दोनों मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तथा ढाढ़स बढ़ाया।

तरैया के दियारा क्षेत्रों से लोगों का पलायन जारी, घर छोड़ पहुंचे रहे सारण तटबंध पर यह भी पढ़ें
जानकारी हो कि इस मामले में थाना में दोनों पक्षों से समानांतर प्राथमिकी दर्ज करायी गई। पुलिस ने दोनों पक्ष के 17लोगों को गिरफ्तार कर छपरा मंडलकारा भेज दिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार