कोरोना व चाइना के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार घेर रहे मोदी सरकार को, सोशल मीडिया पर बढ़ी लोकप्रियता

राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार से लद्दाख में चीन की मौजूदगी पर लगातार सवाल उठा रही है. शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा, 'मैंने उन्हें कोवि़ड-19 और अर्थवयवस्था पर चेतावनी दी थी, जिसे उन्होंने बकवास बता दिया, लेकिन फिर वही मुसीबत आई. मैं उन्हें चीन पर भी चेतावनी दे रहा हूं. वो फिर इसे बकवास बता रहे हैं.'

PM is 100% focused on building his own image. India&dhapos;s captured institutions are all busy doing this task.
One man&dhapos;s image is not a substitute for a national vision. pic.twitter.com/8L1KSzXpiJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 23, 2020
आपको बता दें कि इसके पहले गुरुवार को उनके ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें राहुल गांधी चीन पर भारत की स्थिति पर बात करते नज़र आ रहे थे. राहुल ने इस वीडियो में कहा कि भारत को चीन के साथ मानसिक मजबूती से लड़ना होगा और चीन के सामने खुद को एक वैश्विक विचार के रूप में तैयार करना होगा.
मैं Covid19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा। उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना।
नतीजा- देश पर आपदा।
मैं चीन के बारे में भी बार बार सचेत कर रहा हूँ। वे अब भी नहीं सुन रहे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 24, 2020
गौरतलब है कि वायनाड सांसद राहुल गांधी की ओर से चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर एक हफ्ते के भीतर यह तीसरा वीडियो जारी किया गया. इस संबंध में बीजेपी की बेचैनी का सबसे बड़ा कारण यह है कि ऑनलाइन पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.
कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल के अनुसार, चीन के साथ बने गतिरोध को लेकर राहुल गांधी की ओर से 17 जुलाई और 20 जुलाई को जारी वीडियो को अब तक 15 करोड़ बार देखा जा चुका है. दोनों वीडियो को ट्विटर पर 4 करोड़, फेसबुक पर 6 करोड़, यूट्यूब पर 2 करोड़ बार देखा जा चुका है जबकि वाट्सऐप पर 2 करोड़ यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है.
PM is 100% focused on building his own image. India&dhapos;s captured institutions are all busy doing this task.
One man&dhapos;s image is not a substitute for a national vision. pic.twitter.com/8L1KSzXpiJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 23, 2020
मैं Covid19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा। उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना।
नतीजा- देश पर आपदा।
मैं चीन के बारे में भी बार बार सचेत कर रहा हूँ। वे अब भी नहीं सुन रहे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 24, 2020

अन्य समाचार