मवेशियों को कीचड़ व गंदगी से बचाना जरूरी : डॉ. नैयर

किशनगंज। बरसात के दिनों में मवेशियों को कीचड़ या गंदगी में रखने से थैलेरियोसिस बिमारी होने की संभावना होती है। इसलिए मवेशियों को खासकर गाय भैंस को साफ सुथरा जगहों पर रखना चाहिए । ताकि ऐसे बिमारियों से मवेशियों को बचाया जा सके।यह जानकारी देते हुए डॉ. नैयर आलम ने बताया कि थैलेरियोसिस की बिमारी पशुओं में चमकोन के द्वारा फैलता है। इस बिमारी से ग्रसित पशुओं के गर्दन वाले हिस्से में एक बड़ी गिलठी बन जाता है। पेशाब पीला होने के साथ तेज बुखार आने लगता है। बछड़े भी इस बिमारी से ग्रसित होते हैं । उन्होंने बताया कि इस बिमारी से बचाव के लिए पशुओं को वुपारमाक्वीन 2.5 मिलीग्राम की एक सुई पशुओ के मांस वाले स्थान पर लगवाना चाहिए । वहीं टेट्रासाइक्लीन का प्रयोग भी लाभदायक होता है। साथ ही ज्वारनाशक दवा मेलोक्सी कॉम और पैरासिटामोल भी पशुओं को दिया जा सकता है।

आठवीं पास छात्रों को दिया गया टीसी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार