आधा दर्जन मोहल्ले बांस-बल्ले से बंद

मोतिहारी । रक्सौल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई शुरू किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाली मुख्यपथ को छोड़कर अन्य क्षेत्रों को बास बल्ले के द्वारा बंद कर दिया। इसके साथ ही शहर के आधा दर्जन प्रमुख स्थलों पर बैरियर लगा दिया है। नगर परिषद क्षेत्र कुल 25 वार्ड है। जिसमें अधिकतर मोहल्लों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। पुलिस गश्ती दल लॉक डाउन को लेकर लगातार गश्त लगा रही है। जिसके कारण सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि रक्सौल में करीब 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। जिसमें कोरोना संक्रमित एक महिला की मृत्यु पटना में हो गई। इसके अलावे कंटेंमेंट जोन में दो लोगो की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। जिससे लोगों में आक्रोश और दहशत था। इसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने तत्काल शहर को लॉक करने का निर्देश दिया। डीएसपी संजय कुमार झा ने बताया कि मास्क जांच के लिए पुलिसकर्मियों सख्त निर्देश दिया गया है। इसके लिए जिला पुलिस कप्तान के आदेश पर रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर पोस्ट ऑफिस रोड, मारवाड़ी गली, पटेल पथ, पुराना पोखरा ,सोनार पट्टी और ब्लॉक रोड आदि स्थानों को पूर्ण रूप से लॉक कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ड़ोर टू डोर सर्वे शुरू किया है। परिवार की सूची और देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले परिवारों के में सूचना एकत्रित कर रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक कर रहे है।

वित्तीय प्रभार को लेकर अभिभावकों का हंगामा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार