स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल वार्ता के बाद स्थगित

सारण । बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के बैनर तले विगत 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का हड़ताल स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता के बाद स्थगित कर दी गयी है। इस बात की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य कर्मी रमेश चंद्र, अरविद कुमार एवं भानु शर्मा ने बताया कि संविदा कर्मियों के 16 सूत्री मांगो को लेकर बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल की गयी था। इस दौरान विगत दिन 22 जुलाई को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री, कार्यपालक निदेशक एवं राज्य मानव संसाधन प्रभारी के साथ संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक के बाद हड़ताल को 22 अगस्त तक के लिए स्थगित किया गया है। अगर सरकार के द्वारा उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनायी जाती है तो उनके द्वारा आगामी 23 अगस्त से पुन: अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने योजनाओं को पारदर्शिता के साथ आम लोगों तक पहुंचाया : आरसीपी सिंह यह भी पढ़ें
विदित हो कि संविदा कर्मी 20 जुलाई को काला बिल्ला लगाकर कार्य किए जाने के बाद 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए उनके द्वारा स्वास्थ्य कार्यो में सहयोग भी किया गया। संविदा कर्मियों ने सरकार को सहमति के लिए 22 अगस्त तक का समय दिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार