वित्तीय प्रभार को लेकर अभिभावकों का हंगामा

मोतिहारी। रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लछुमनवा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सौनाहा में पहुंचकर अभिभावकों ने हंगामा किया। इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ विद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद मुखिया पति अलखदेव यादव, सरपंच रामपूजन यादव, उप मुखिया सुभाष राम, संतोष यादव, सोनालाल यादव, लालबाबू यादव, चंदेश्वर यादव, कपिलदेव राम, शर्मा बैठा, शशि बैठा सहित अन्य लोगों का कहना है कि निवर्तमान प्रधान शिक्षक अरविद तिवारी का तबादला बहुअरवा विद्यालय में हो गया है। लगभग 20 दिन बीतने के बावजूद उनके द्वारा वित्तीय प्रभार नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण बेंच-डेस्क, टीवी, इन्वर्टर आदि की खरीदारी नहीं हो पा रही है। साथ ही नामांकन का कार्य शुरू नहीं है। अगर पूर्व के प्रधान शिक्षक द्वारा एक सप्ताह के अंदर व नामांकन कार्य शुरू नहीं किया गया तो हम एक रणनीति तैयार कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन का बिगुल तैयार करेंगे। इस संबंध में प्रभारी प्रधान शिक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक 9 वीं वर्ग में सात बच्चों का नामांकन हो चुका है। साथ ही पूर्व के प्रधान शिक्षक श्री तिवारी द्वारा बीते गुरुवार को ही वित्तीय प्रभार के रूप में पास बुक उपलब्ध करा दिया गया है। शेष कागजात 15 दिनों के अंदर प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद बेंच- डेस्क आदि सामानों की खरीदारी शुरू कर दी जाएगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार